मध्याह्न भोजन की खुली पोल: पीएमश्री स्कूल में बच्चों के साथ खाने बैठे ऊर्जा मंत्री, सब्जी में ढूंढते रह गए आलू, देखें वीडियो

Pradhuman Singh Tomar Video
X
Pradhuman Singh Tomar Video
मध्यप्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पीएमश्री स्कूल का निरीक्षण किया तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। ऊर्जा मंत्री बच्चों के साथ खाना खाने बैठे तो मध्याह्न भोजन की पोल खुल गई। मंत्री जी सब्जी में आलू ही ढूंढते रह गए।  

Pradhuman Singh Tomar Video: मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूल बदहाल हैं। 'मिड डे मील' के भोजन की गुणवत्ता खराब है। सब्जी के नाम पर बच्चों को पानी परोसा जा रहा है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निरीक्षण में गुरुवार को चौंकाने वाला खुलासा हुआ। ग्वालियर के पीएमश्री सरकारी स्कूल में ऊर्जा मंत्री बच्चों के साथ खाना खाने बैठे तो हालात देखकर दंग रह गए। प्रद्युम्न सिंह आलू की सब्जी में आलू ही ढूंढते रह गए। मंत्री ने कई बार चम्मच चलाकर आलू के तुकड़े ढूंढने की कोशिश की पर आलू नहीं मिले। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

जानें क्यों स्कूल पहुंचे मंत्री तोमर
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर गुरुवार को धार्मिक आयोजन में शामिल होने उपनगर ग्वालियर के डीआरपी लाइन पहुंचे। आयोजन में शामिल होने के बाद मंत्री यहां से निकले तो मंत्री की नजर पीएमश्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल पर पड़ी। मंत्री ने काफिला रोका और स्कूल के अंदर चले गए। स्कूल में बच्चे मध्याह्न भोजन के तहत भोज कर रहे थे। ऊर्जा मंत्री भी सहज रूप से खाना खाने बैठ गए। मंत्रीजी को जब खाना परोसा गया तो वे दंग रह गए।

भोजन करने जमीन पर बैठे तो रह गए दंग
जमीन पर बैठे मंत्री तोमर को सोयाबीन-आलू की सब्जी में आलू ही नहीं मिला। खाने के लिए दी जा रही आलू की सब्ज़ी में केवल पानी ही नजर आ रहा था। मंत्री ने सब्जी की बाल्टी सामने रखवाई। खूब चमचे हिलाए लेकिन आलू नहीं मिला। काफी खोजबीन के बाद भी बर्तन में आलू का एक टुकड़ा नहीं मिला। सब्जी इतनी पतली थी कि मंत्री खुद चौंक गए।

यह भी पढ़ें: CM मोहन यादव कोलकाता में निवेशकों से मिले, बोले- एमपी में निवेश करें; सागर में 27 सितंबर को इन्वेस्टर समिट

गुस्से में ऊर्जा मंत्री ने सीईओ को लगाया फोन
दाल भी पानी की तरह थी। बच्चों को दिया जा रहा ऐसा भोजन देखकर मंत्री नाराज हो गए। मंत्री तोमर ने तत्काल जिला पंचायत सीईओ विवेक कुमार को फोन किया और नाराजगी जताई। इसके बाद जांच करने मौके पर अधिकारी पहुंचे। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिला पंचायत सीईओ ने जांच के लिए टीम गठित कर दी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story