बिहार में दर्दनाक हादसा: दलित बस्ती में शार्ट-सर्किट से लगी आग, 4 बच्चे जिंदा जले, 15 लापता; 50 परिवार तबाह

Bihar Fire Incident: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बुधवार (16 अप्रैल) दोपहर दर्दनाक घटना सामने आई है। बरियारपुर थाना क्षेत्र के रामपुर मनी गांव स्थित महादलित बस्ती में भीषण आग लग जाने से चार बच्चों समेत 5 लोग जिंदा जल गए, जबकि करीब 15 लोग लापता बताए जा रहे हैं। इस घटना में 50 से अधिक मकान जलकर खाक हो गए हैं।
पुलिस ने बताया ने अग्निहादसे की वजह शार्ट-सर्किट को मान रही है। बताया कि गोलक पासवान के घर पर हाई टेंशन लाइन गिर गई थी, उसमें फॉल्ट से लगने से चिंगारी उठी, जिसने पूरी बस्ती को चपेट में ले लिया। इस दौरान झुग्गियों में रखे सिलेंडर ब्लास्ट होने लगे।
इन बच्चों ने गंवाई जान
आगजनी की इस घटना ने दलित बस्ती के 50 से अधिक घर तबाह कर दिए। हादसे में 4 बच्चे जिंदा जल गए। इनमें छोटू पासवान की बेटी अंशिका कुमारी (5), राज पासवान की बेटी ब्यूटी कुमारी (8), सृष्टि कुमारी (6) और विपुल कुमार (10) शामिल हैं। 15 से 20 बच्चे इस दौरान दूर भाग गए थे। करीब 2 घंटे बाद उन्हें तलाश लिया गया है।
डर के मारे बाहर नहीं निकले बच्चे
मुजफ्फरपुर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि गोलक पासवान के घर में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। तेज हवा के कारण यह आग आसपास के घरों में फैल गई। बच्चे डर के चलते बाहर नहीं निकल पाए और आग की चपेट में आ गए। 4 बच्चों की मौत की सूचना मिली है। एसडीएम को मौके पर भेजा है। पीड़ित परिवारों के लिए भोजन पानी और रहने की व्यवस्था करा दी गई है। उन्हें मुआवजा भी दिया जाएगा।
राजू पासवान के 3 बच्चों की मौत
पुलिस के मुताबिक, इस हदासे में राजू पासवान के 3 बच्चों की मौत हो गई है। इनकी उम्र 12 साल, आठ साल और नौ साल के थे। गांव में घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल है। अग्निशमन टीम पहुंची, लेकिन तब तक दर्जनों घर जलकर राख हो चुके थे। पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए SKMCH भिजवा दिया है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS