नालंदा में डकैती: धनतेरस की रात आभूषण कारोबारी के घर घुसे बदमाश, बहू को हाथ-पैर बांधकर पीटा; ₹38 लाख लूटकर फरार

Azamgarh Crime News
X
Azamgarh Crime News
बिहार के नालंदा में मंगलवार (29 अक्टूबर) की रात 12 बदमाशों ने आभूषण कारोबारी के घर डकैती डाली। घर में घुसकर महिला को पीटा। 35 लाख के गहने और 3 लाख कैश लेकर फरार हो गए।

Nalanda Crime News: नालंदा में सनसनीखेज घटना हो गई। मंगलवार (29 अक्टूबर) की रात 12 बदमाशों ने आभूषण कारोबारी के घर डकैती डाली। धरतेरस के दिन कारोबारी के घर में घुसे बदमाशों ने कारोबारी की बहू को पीटा। मुंह में कपड़ा ठूंसकर महिला के हाथ-पैर बांधे। घर से 35 लाख के गहने और 3 लाख रुपए कैश लेकर फरार हो गए। 38 लाख की डकैती के बाद हड़कंप मच गया। घटना हिलसा थाना क्षेत्र के योगीपुर गांव की है। पुलिस ने बदमाशों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।

दुकान से पैसे घर पर रख गया था बेटा
आभूषण कारोबारी कृष्ण ठठेरा की योगीपुर बाजार में ज्वेलरी और बर्तन की दुकान है। मंगलवार की रात 8.45 बजे कारोबारी का बेटा रॉकी कुमार अपनी मां के साथ बिक्री का पैसा लेकर घर आया। घर में पैसे रखने के बाद दोनों दोबारा दुकान लौट गए। 25 मिनट बाद 9.10 बजे बदमाश घर में घुसे। कारोबरी की बहू, बेटी को बंधक बनाकर पीटा। अलमारी की चाबी मांगी। एक घंटे के अंदर घर में लूटपाट को अंदाज देकर बदमाश फरार हो गए।

गोली मारने की दी धमकी
पीड़ित परिवार ने पुलिस को बताया कि कारोबारी की बेटी सेजल खाना बनाकर कमरे में जा ही रही थी तभी नकाबपोश डकैत घर में घुसे। हथियार दिखाकर कहा-रुपए दे दो नहीं तो गोली मार देंगे। सेजल और उसकी भाभी के हाथ-पैर बांधकर कमरे में बंद कर दिया। मारपीट भी की और लूटपाट को अंजाम देकर फरार हो गए।

महिलाओं के गहने भी लूट ले गए
धनतेरस पर दुकान में जो सामान बिका था। उसके पैसे घर पर ही रखे थे। महिलाओं के गहने अलमीरा में थे। जिसे नकाबपोश डकैतों ने लूट लिया। लूटपाट के बाद जब डकैत वापस चले गए। तब बंधक बने सदस्यों ने खिड़की से मदद की गुहार लगाई। बचाओ-बचाओ की आवाज सुनकर लोग पहुंचे। पुलिस और कारोबारी को सूचना दी।

पुलिस छानबीन में जुटी
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घर में देखा तो सारा सामान इधर-उधर बिखरा था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। FSL की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। लूट की जानकारी मिलने के बाद बुधवार को घर के बाहर स्थानीय लोग पहुंचे। लोगों ने सरकार और प्रशासन से क्षेत्र में पुलिस गश्ती बढ़ाने की मांग की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story