Nalanda Crime News: नालंदा में सनसनीखेज घटना हो गई। मंगलवार (29 अक्टूबर) की रात 12 बदमाशों ने आभूषण कारोबारी के घर डकैती डाली। धरतेरस के दिन कारोबारी के घर में घुसे बदमाशों ने कारोबारी की बहू को पीटा। मुंह में कपड़ा ठूंसकर महिला के हाथ-पैर बांधे। घर से 35 लाख के गहने और 3 लाख रुपए कैश लेकर फरार हो गए। 38 लाख की डकैती के बाद हड़कंप मच गया। घटना हिलसा थाना क्षेत्र के योगीपुर गांव की है। पुलिस ने बदमाशों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।