Logo
NEET Paper Leak Case: नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई लगातार कार्रवाई कर रही है। शनिवार को CBI पटना से तीन आरोपियों सिकंदर, नीतीश और अमित आनंद को दिल्ली लेकर गई है। दिल्ली में तीनों से आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी।

NEET Paper Leak Case: नीट पेपर लीक मामले को लेकर बड़ी खबर है। सीबीआई की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। शनिवार को CBI पटना से तीन आरोपियों सिकंदर, नीतीश और अमित आनंद को दिल्ली लेकर गई है। दिल्ली में तीनों से आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी। इधर बेउर जेल में पहले से बंद आरोपियों की जमानत याचिका पर 9 जुलाई को सुनवाई होगी।

झरिया से किया था गिरफ्तार 
CBI ने झारखंड के झरिया से गुरुवार को अमन सिंह के चचेरे भाई अमित उर्फ बंटी को गिरफ्तार किया था। रुपए के ट्रांजेक्शन के आधार पर ये कार्रवाई की गई है।  CBI ने बंटी की एसयूवी गाड़ी को भी जब्त किया है। अमित सिंह को रिमांड पर लेकर CBI पूछताछ कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, पेपर लीक गिरोह के साथ अमन के व्यापारिक संबंध होने की बात सामने आ रही है।

तीन पहले फरार हो गया था अमित 
सीबीआई ने धनबाद से तीन दिन पहले अमन को गिरफ्तार किया था। उस अमित फरार मौके से फरार हो गया था। पेपर लीक कांड में अमन सिंह का अहम रोल है। वो इस कांड में फरार चल रहे नालंदा के हिलसा निवासी रॉकी का खास आदमी है। 

पूछताछ में खोला था राज 
सूत्रों के मुताबिक, पहले से गिरफ्तार चिंटू और मुकेश ने पूछताछ के दौरान अमन सिंह का नाम खोला था। दोनों से मिले लीड के बाद ही CBI की एक टीम धनबाद गई थी। पुख्ता इनपुट और लोकेशन मिलने के बाद सरायढेला थाना क्षेत्र के बापू नगर में छापेमारी की और फिर अमन को गिरफ्तार कर पटना ले आई।

5379487