बिहार: दिलीप जायसवाल ही रहेंगे बीजेपी अध्यक्ष, नीतीश के नेतृत्व में होगा विधानसभा चुनाव; पटना की बैठक में हुए अहम निर्णय 

Patna BJP meeting: बिहार में भाजपा ने चुनावी तैयारी शुरू कर दी। मंगलवार (4 मार्च) को पटना के बापू सभागार में भाजपा विधायक दल और प्रदेश परिषद की बैठक हुई। इसमें दिलीप जायसवाल को दोबारा अध्यक्ष घोषित किया गया।;

Update:2025-03-04 16:28 IST
Patna BJP meeting updatePatna BJP meeting update
  • whatsapp icon

Patna BJP meeting: बिहार में भाजपा ने चुनावी तैयारी शुरू कर दी। मंगलवार (4 मार्च) को पटना के बापू सभागार में भाजपा विधायक दल और प्रदेश परिषद की बैठक हुई। इसमें दिलीप जायसवाल को दोबारा अध्यक्ष घोषित किया गया। केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर ने कहा, नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बिहार में फिर NDA सरकार बनाएंगे। बजट के फायदे बताने गांव-गांव में कार्यक्रम करेंगे।  

जातिवाद से ऊपर उठकर करें काम 
मनोहर लाल खट्टर ने कहा, हम सबको जातिवाद से ऊपर उठ कर काम करना है। हमारी सरकार ने जातिगत भावना से इतर कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न दिया है। मेरे पास शहरी विकास और पावर डिपार्टमेंट है, बिहार की जो जरूरत है बताइए, हम मदद करने को तैयार हैं।  

15 हजार बीजेपी कार्यकर्ता शामिल 
बैठक में बिहार के भाजपा इंचार्ज विनोद तावड़े, सह प्रभारी दीपक प्रकाश, डिप्टी CM सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, सांसद राधामोहन सिंह, रविशंकर प्रसाद और संजय जायसवाल के साथ 15 हजार बीजेपी कार्यकर्ता शामिल हुए। 

200 से अधिक सीटें जीतने का दावा 
उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, 2025 में हम 200 से अधिक सीटें जीतकर NDA सरकार बनाएंगे। कार्यकर्ता अगले 6 महीने जी तोड़ मेहनत करेंगे। सभी सीटें भाजपा की सीट मानकर जिताने का काम करेंगे।  

बीजेपी में न पहला न कोई आखिरी 
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा, भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी सिर्फ संख्या से नहीं, बल्कि कार्यकर्ताओं की मेहनत और ऊर्जा से बनी है। यहां न कोई पहला है और न आखिरी। बीजेपी में पद नहीं, दायित्व मिलता है। पार्टी परिवारवाद से नहीं, कार्यकर्ताओं से आगे बढ़ती है। 

Similar News