Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी उठापठक जारी है। जनता दल यूनाइटेड के दिग्गज नेता व राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने रविवार सुबह पद से इस्तीफा दे दिया। पार्टी ने उनकी जगह राजीव रंजन प्रसाद को राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया है। राजद के राष्ट्रीय महासचिव रहे श्याम रजक रविवार को जेडीयू में वापसी करेंगे।
केसी त्यागी बिहार के चंद सीनियर नेताओं में शुमार हैं। वह लंबे समय से जेडीयू में राष्ट्रीय प्रवक्ता पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे, लेकिन रविवार को निजी कारणों का हवाला देकर पद से इस्तीफा दे दिया। हालांकि, उनका यह दावा लोगों के गले नहीं उतर रहा। पद छोड़ने की पीछे कुछ अन्य वजहें तलाशी जार रही हैं।
पार्टी लाइन से मेल नहीं खाती राय
दरअसल, केसी त्यागी लंबे समय से जेडीयू का प्रमुख चेहरा हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों में उन्होंने ऐसे बयान दिए, जो पार्टी लाइन से मेल नहीं खाते। कई बार पार्टी नेतृत्व या वरिष्ठ नेताओं से परामर्श किए बिना ही बयान जारी कर दिए। जिसे लेकर पार्टी में असंतोष की स्थिति उत्पन्न हुई और स्थिति धीरे-धीरे गंभीर हो गई।
यह भी पढ़ें: JDU में वापसी करेंगे पूर्व मंत्री श्याम रजक: CM नीतीश कुमार से डील तय, दोपहर 1 बजे लेंगे पार्टी की सदस्यता
केसी त्यागी के हालिया बयान, जो पार्टी के लिए मुसीबत बने
- केसी त्यागी के बयानों से न सिर्फ जेडीयू बल्कि एनडीए में भी मतभेद की स्थितियां बन रही थीं। विदेश नीति के मुद्दे पर उन्होंने इज़राइल को हथियारों की आपूर्ति रोकने के लिए साझा बयान पर हस्ताक्षर कर दिए। केसी त्यागी का यह कदम जेडीयू नेतृत्व को असहज करने वाला था। पार्टी के भीतर और बाहर इससे विवाद बढ़ गया।
- एससी/एसटी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर भी केसी त्यागी ने बिना चर्चा के बयान जारी कर दिया, जो जेडीयू नेतृत्व को नागवार गुज़रा। लेटरल एंट्री के मुद्दे पर उन्होंने अपनी निजी राय को पार्टी से जोड़कर पेश किया।
राजीव रंजन बोले-त्यागी पार्टी वरिष्ठ नेता
JDU के नए राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा, केसी त्यागी वरिष्ठ नेता हैं और पार्टी के साथ हैं। उन्होंने निजी कारणों से इस्तीफा दिया है। जहां तक मेरी नियुक्ति का सवाल है तो पार्टी ने अब तक जो जिम्मेदारी दी है, उसे ईमानदारी से पूरा किया है। सीएम नीतीश कुमार के प्रति आभारी हूं। निःसंदेह पार्टी की जो अपेक्षाएं हैं, उस कसौटी पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा।
JDU में शामिल हुए श्याम रजक
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक जनता दल यूनाइटेड (JDU) में शामिल हो गए। रविवार दोपहर पार्टी कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने उन्हें सदस्यता दिलाई। इस दौरान पार्टी के कई सीनियर नेता और मंत्री भी मौजूद रहे।