Logo
Bihar News : बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार वन टैरिफ प्लान लागू करने जा रही है। बिजली दरें प्रति यूनिट 2.20 से 4.25 रुपए तक हो जाएगी। स्लैब समाप्त होने से खपत की चिंता नहीं रहेगी। उपभोक्ताओं कितनी भी बिजली जला सकेंगे।  

Bihar News : बिहार में विद्युत उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। चुनाव से पहले नीतीश सरकार वन टैरिफ प्लान लागू कर उन्हें बड़ी राहत देने जा रही है। इससे प्रति यूनिट 2.20 से 4.25 रुपए तक बिजली मिलने का अनुमान है। 

वन टैरिफ प्लान लागू होने के बाद बिजली की खपत कितनी भी हो बिल दरें समान होगी। यानी अलग अलग स्लैब अनुसार इसकी गणना नहीं की जाएगी। शहरी और ग्रामीण उपभोक्ताओं में जरूर बिजली बिल की दरें अलग अलग होंगी। शहरी यह 4.25 रुपए प्रति यूनिट और ग्रामीण क्षेत्र में 2.20 रुपए यूनिट हो सकती हैं।  

बिहार में विद्युत बिलिंग के लिए दो स्लैब 
बिहार में अभी दो स्लैब अलग अलग स्लैब में बिजली बिल जारी किए जाते हैं। ग्रामीण क्षेत्र में 50 यूनिट बिजली खपत तक पहला स्लैब और 50 यूनिट से ज्यादा खपत पर टैरिफ बदल जाता है। शहरी इलाकों में विद्युत खपत की यह सीमा 100 यूनिट रखी गई है। 

वन टैरिफ प्लान से होगा यह फायदा 
बिजली कंपनी ने बताया कि अधिक बिजली कंज्यूम करने वाले उपभोक्ता को नए प्लान से फायदा होगा। शहरी क्षेत्र में अभी 100 यूनिट तक बिजली खपत पर 4.12 रुपए प्रति यूनिट बिल वसूला जाता है। जबकि, 100 यूनिट से अधिक खपत पर बिलिंग 5.52 रुपए यूनिट से होती है। वन टैरिफ प्लान लागू होने से सभी शहरी उपभोक्ताओं को 4.12 रुपए यूनिट बिल देना होगा।

यह भी पढ़ें : बिहार का 6 लेन केबल ब्रिज: देश का सबसे चौड़ा पुल इस नदी पर बन रहा, कब होगा शुरू?, जानिए

बिहार में 54 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर
बिहार में करीब 54 लाख उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए गए हैं। लिहाजा, स्लैब व्यवस्था अप्रभावी हो रही है। बिजली कंपनी ने दावा किया कि स्लैब खत्म करने से इन उपभोक्ताओं को भी फायदा होगा।

5379487