PM मोदी को दिखाया भगवान विश्वकर्मा: जन्मदिन पर हुआ दुग्धाभिषेक, विजय सिन्हा बोले-वह दूसरे विवेकानंद

Patna PM Narendra Modi
X
PM मोदी को दिखाया भगवान विश्वकर्मा: जन्मदिन पर किया दुग्धाभिषेक, विजय सिन्हा बोले-वह दूसरे विवेकानंद
प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन मंगलवार, 17 सितंबर को देशभर में मनाया जा रहा है, लेकिन पटना के वेद स्कूल में भगवान विश्वकर्मा के स्वरूप में पीएम मोदी की तस्वीर रखकर दूध से अभिषेक और आरती की गई।

PM Modi Birthday in Patna: बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विवादित तस्वीर सामने आई है। अति उत्साही समर्थकों ने पीएम मोदी को भगवान विश्वकर्मा का स्वरूप दिखाते हुए दूध से अभिषेक किया। पोस्टर पर विपक्षी नेताओं ने सवाल उठाए हैं।

प्रधानमंत्री मोदी की यह तस्वीर भाजपा कार्यकर्ता कृष्ण सिंह कल्लू ने बनवाई है। पटना के वेद स्कूल में उन्होंने पीएम मोदी के जन्मदिन पर विशेष कार्यक्रम रखा था। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री की इस तस्वीर पर दूध से अभिषेक किया।

यह भी पढ़ें: बिहार न्यूज : RJD सुप्रीमो लालू यादव के करीबी पर ED का छापा, 67 करोड़ की 5 संपत्तियां जब्त

पीएम मोदी दूसरे विवेकानंद
प्रधानमंत्री मोदी को भगवान विश्वकर्मा के तौर पर प्रदर्शित किए जाने के सवाल पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा, पीएम मोदी देश के दूसरे विवेकानंद हैं। उन्होंने देश को गढ़ने का काम किया है।

बीजेपी कार्यालय में भी मना जन्मोत्सव
प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन बीजेपी कार्यालय में भी मनाया गया। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा सहित अन्य सीनियर नेता भी मौजूद रहे। भाजयुमो ने शिविर आयोजित रक्तदान कराया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story