Patna Road Accident: बालू से भरा ट्रक टक्कर मारकर ऑटो को ऊपर पलटा; 7 लोगों की दर्दनाक मौत

बिहार के पटना में भीषण हादसा हो गया। रविवार (23 फरवरी) को बालू से भरे ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रक ऑटो के ऊपर पलट गया। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई।;

Update: 2025-02-24 03:18 GMT
Patna Road Accident
Patna Road Accident
  • whatsapp icon

Patna Road Accident: बिहार के पटना में भीषण हादसा हो गया। रविवार (23 फरवरी) की रात को तेज रफ्तार बालू से भरे ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों वाहन पानी भरे गड्ढे में गिर गए। ट्रक ऊपर और ऑटो उसके नीचे दब गया। ऑटो के परखच्चे उड़ गए। हादसे में ऑटो सवार 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंची। जेसीबी से ट्रक को हटाया। शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसा मसौढी-नौबतपुर मार्ग पर धनीचक मोड़ पर हुआ। 

मजदूरी करके लौट रहे थे घर 
जानकारी के मुताबिक पटना से मजदूरी करके मजदूर तारेगना स्टेशन पर उतरे। यहां से 12 मजदूर ऑटो में सवार होकर अपने घर खराट गांव जा रहे थे। रविवार देर रात नूरा बाजार के पास पितवांस की ओर से जा रहे ट्रक का एक्सेल टूट गया। ट्रक असंतुलित होकर ऑटो से टकरा गया। टक्कर के बाद दोनों वाहन पानी भरे गड्ढे में गिर गए। ट्रक ऑटो के ऊपर पलट गया। 

इसे भी पढ़ें:  बिहार में भीषण हादसा: 100 की स्पीड में दौड़ रही कार खड़े ट्रक में घुसी; महाकुंभ से लौट रहे पति-पत्नी, बेटा समेत 6 की मौत

हादसे में इनकी हुई मौत 
हादसे में डोरीपर निवासी मतेंद्र बिंद (25), विनय बिंद (30), उमेश बिंद (38), रमेश बिंद (52) और हांसाडीह निवासी ऑटो ड्राइवर सुशील कुमार (35) सहित सात लोगों की मौत हो गई। कई लोग घायल हैं। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से राहत कार्य चलाया गया। गाड़ी के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

भोजपुर: छह की हुई थी मौत 
बिहार के भोजपुर में तीन दिन पहले भीषण हादसा हुआ था। 21 फरवरी को आरा–मोहनिया नेशनल हाईवे पर कार सड़क किनारे खड़े ट्रक पर पीछे से घुस गई थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए थे। हादसे में महाकुंभ से लौट रहे पति, पत्नी, बेटा सहित छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। 

Similar News