पटना यूनिवर्सिटी: छात्रसंघ चुनाव के बीच 2 गुटों में विवाद, बम ब्लास्ट से दहला दरभंगा हाउस

Patna University: बिहार में बुधवार (5 मार्च) को पटना यूनिवर्सिटी के दरभंगा हाउस में छात्रों में विवाद के बाद बम ब्लास्ट कर दिया गया।;

Update:2025-03-05 15:18 IST
Patna University bomb blastPatna University bomb blast
  • whatsapp icon

Patna University Incidente: बिहार की राजधानी पटना में बमबारी की बड़ी वारदात सामने आई है। बुधवार (5 मार्च) दोपहर पटना यूनिवर्सिटी के दरभंगा हाउस में हुई इस घटना से संस्कृत विभाग के एचओडी प्रोफेसर लक्ष्मी नारायण की कार क्षतिग्रस्त हो गई है। लाइब्रेरी के भी कांच टूट गए हैं। घटना से कैंपस में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।  

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना 
पुलिस ने बताया, पटना यूनिवर्सिटी में इन दिनों छात्रसंघ चुनाव चल हरे हैं। बुधवार दोपहर छात्रों में चुनाव के सिलसिले में विवाद हुआ था, जिसके बाद किसी ने बम ब्लास्ट कर दिया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में एक छात्र बम फेकते दिख रहा है। उसकी पहचान की जा रही है।

पुलिस ने बताया, दरभंगा हाउस में कुछ छात्रों ने सुतली बम ब्लास्ट किया। इससे कार क्षतिग्रस्त हो गई है। लाइब्रेरी में भी कुछ टूटफूट हुई है। प्रकरण  दर्ज कर मामले की जांच की जार रही है। 

छात्रसंघ चुनाव को लेकर वारदात 

  • संस्कृत विभाग के एचओडी प्रोफेसर लक्ष्मी नारायण ने बताया, हम छात्रों को पढ़ा रहे थे, तभी छात्र संघ चुनाव को लेकर कुछ छात्र आए और साथियों से संवाद कर चले गए। लेकिन कुछ देर बाद अचानक धमका हुआ, जिससे हम लोग घबरा गए। बाहर जाकर देखा तो कार के कांच और पहिया क्षतिग्रस्त था। 
  • प्राध्यापक ने बताया कि बम किसने फोड़ा यह तो हमने नहीं देखा, लेकिन छात्रावास में कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के छात्र अवैध तरीके से रह रहे हैं। संभवत: उन्हीं मे से किसी ने इस घटना को अनजाम दिया है। 

Similar News