Bihar politics Update: बिहार में सियासी उठपठक तेज हो गई है। लगभग तय हो गया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से पाला बदलने वाले हैं। नीतीश कुमार NDA में रविवार को शामिल हो सकते हैं। मौजूदा हालात में लालू यादव की राष्ट्रीय जनता दल (RJD)नीतीश कुमार को लेकर बैकफुट पर नजर आ रही है। नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ डील तय होने के बाद लालू यादव को अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक लालू यादव ने शुक्रवार को नीतीश कुमार को पांच बार फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।
नीतीश कुमार ने नजरअंदाज किया लालू का फोन
ऐसा बताया जा रहा है कि बिहार में सत्ता बदलने की खबरें आने के बाद लालू यादव ने नीतीश कुमार का रुख जानने के लिए उन्हें फोन किया था। लालू यादव ने मोबाइल के साथ ही लैंड लाइन पर भी नीतीश कुमार को फोन किया। कुल मिलाकर लालू ने नीतीश कुमार को पांच बार कॉल किया, लेकिन नीतीश ने इन फोन कॉल्स को नजरअंदाज कर दिया। इसके साथ ही राजद के उपाधयक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि हमने गुरुवार को नीतीश कुमार से मिलने का भी अनुरोध किया था। हालांकि, नीतीश कुमार ने मिलने तक से इनकार कर दिया।
सियासी हलचल तेज, लेकिन लालू -नीतीश दोनोंचुप
नीतीश कुमार ने शुक्रवार को राज्यपाल के साथ मुलाकात की। उधर, दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा के साथ वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की। लालू यादव के पटना 1 अणे मार्ग स्थित आवास पर RJD विधायकों की देर रात तक बैठक चली। सियासी हलचल तेज रहा है। इसके बावजूद अभी तक ना तो लालू यादव ने कुछ कहा है और ना ही नीतीश कुमार ने। ये अलग बात है कि दोनों पार्टियों के नेता खुलकर इस मामले पर बोल रहे हैं।
राजद उपाध्यक्ष ने कहा- कैसे बीजेपी के साथ जा सकते हैं नीतीश
राजद के उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने सियासी उठापटक के बीच नीतीश कुमार पर निशाना साधा। शिवानंद तिवारी ने कहा कि मुझे आश्चर्य हो रहा है कि नीतीश कुमार कैसे भाजपा के साथ जा सकते हैं। नीतीश कुमार को बीजेपी दफ्तर के चपरासी तक ने यह कहा दिया कि अब उन्हें दोबारा बीजेपी में नहीं लिया जाएगा। साथ ही बिहार भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने उन्हें क्या कुछ नहीं कहा। ऐसे में भाजपा में नीतीश के एक बार फिर से जाने का फैसला हैरान करने वाला है।