Logo
Pradeep Mishra on Amit Shah: बिहार के मधेपुरा में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण जारी है। बुधवार (23 अ्प्रैल) को कथा के दौरान उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की तुलना भगवान शंकर से की। कहा, वह शांत रहते हैं, लेकिन तांडव भी करते हैंं।

Pradeep Mishra on Amit Shah: कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भगवान शंकर का अवतार बताया है। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में स्थित कुबरेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा, गृहमंत्री शांत और मौन रहते हैं, लेकिन जरूरत पड़ने पर तांडव भी दिखाते हैं। विपक्ष के 200 हिंदू सांसदों को प्रदीप मिश्रा ने कलंक बताया है। 

कुबरेश्वर धाम के पीठाधीश प्रदीप मिश्रा ने बुधवार को बिहार के मधेपुरा में शिव महापुराण के दौरान यह बयान दिया है। कथा में पहलगाम में आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा, जम्मू कश्मीर की यह घटना दिल को झकझोर देने वाली है। आतंकवादियों ने पर्यटकों से धर्म पूछकर गोली मारी है। 

शास्त्र हो न हो, शस्त्र चलाना सिखाओ 
प्रदीप मिश्रा ने कहा, भारत भूमि में हिंदुओं की मौत कब तक होती रहेगी। कभी बंगाल और कभी कश्मीर की घाटी में धर्म के नाम पर उन्हें गोली मार दी जाती है। कपड़े उतार कर देखे जाते हैं कि हिंदू ही है न। सनातनियों जाग जाओ। तुम्हारे घर में शास्त्र हो या न हो, लेकिन बेटे-बेटियों को शस्त्र चलाना जरूर आना चाहिए। 

हिंदू के नाम पर कलंक हैं 200 सांसद
प्रदीप मिश्रा ने यहीं नहीं रुके पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद हिंसा और वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का भी जिक्र किया। कहा, बंगाल में हिंदूओं को घर से निकल कर मारा गया। संसद में बैठे वह 200 हिंदू सांसद, जिन्होंने वक्फ संशोधन बिल पर रातभर बहस करते रहे हिंदू के नाम पर कलंक बन कर बैठे हैं।  

बिना शस्त्र के नहीं कोई देवता
प्रदीप मिश्रा ने कहा, सनातन धर्म का कोई भी देवता बिना शस्त्र के नहीं है। लिहाजा, हमारा घर भी बिना शस्त्र के नहीं होना चाहिए। जरूरत पड़े तो शस्त्रों निकालो और बाहर खड़े कर दो। आज धर्म पूछकर गोली मारी जा रही है। बंगाल में घर से निकाल कर मारा जा रहा है।

CH Govt
5379487