BPSC Protest: पटना में बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) परीक्षा को दौबारा कराने को लेकर छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है। रविवार, 29 दिसंबर को छात्रों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास की ओर मार्च शुरू किया। स्थिति संभालने के लिए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, लेकिन छात्र सीएम आवास घेरने के अपने इरादे पर अडिग रहे। इस दौरान छात्रों और पुलिस के बीच मामूली झड़पें भी हुईं। इस बीच जनसुराज के मुखिया प्रशांत किशोर ने छात्रों से विरोध मार्च रोकने की अपील की है।
जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर ने बताया कि सरकार ने छात्रों की मांगों पर चर्चा के लिए एक पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को मुख्य सचिव से मिलने की अनुमति दे दी है।
VIDEO | Minor scuffle breaks out between police and BPSC aspirants at Gandhi Maidan in Patna. The BPSC aspirants, who were joined by Jan Suraaj Party founder Prashant Kishor, were demanding a re-exam for the 70th prelims exam. #BPSC #BPSCprotest
— Press Trust of India (@PTI_News) December 29, 2024
(Full video available on PTI… pic.twitter.com/9y7Tg5xyoN
गांधी मैदान पर 'छात्र संसद' का आयोजन
प्रशांत किशोर ने छात्रों को गांधी मैदान में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास इकट्ठा होने के लिए कहा था, लेकिन प्रशासन ने इस कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी। इसके बावजूद बड़ी संख्या में छात्र पटना के गांधी मैदान पहुंचे। बीपीएससी के अभ्यर्थियों ने जेपी गोलंबर पर लगे बैरिकेड्स को तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की, लेकिन उन्हें अगले बैरिकेड पर रोक दिया गया।
मुख्य सचिव करेंगे छात्रों से मुलाकात
प्रशांत किशोर ने कहा, "सरकार के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि छात्रों की समस्याओं और मांगों पर चर्चा के लिए एक पांच सदस्यीय समिति को मुख्य सचिव से मिलने भेजा जाएगा। अगर बातचीत से समाधान नहीं निकलता, तो आंदोलन के अगले कदम पर फैसला लिया जाएगा।"
पुलिस ने बीपीएससी अभ्यर्थियों पर किया लाठीचार्ज
#WATCH | Bihar | Police use mild-lathi charge and water cannon to disperse the BPSC aspirants protesting in Patna's Gandhi Maidan, demanding a re-exam to be held for the 70th BPSC prelims pic.twitter.com/qA2enS4Llq
— ANI (@ANI) December 29, 2024
छात्रों के साथ मजबूती से खड़े होने का वादा
प्रशांत किशोर ने आगे कहा, "अगर बातचीत के बाद छात्रों को न्याय नहीं मिलता, तो हम पूरी ताकत के साथ उनके साथ खड़े होंगे। लेकिन फिलहाल मैं छात्रों से अपील करता हूं कि वे कोई ऐसा कदम न उठाएं जो गैरकानूनी हो।"
#WATCH | Bihar | BPSC aspirants continue their protest in Patna's Gandhi Maidan, demanding a re-exam to be held for the 70th BPSC prelims
— ANI (@ANI) December 29, 2024
Jan Suraaj Chief Prashant Kishor also present at the protest pic.twitter.com/q9qUrv6wTd
छात्रों की क्या है मांग?
दरअसल, छात्र 70वीं बीपीएससी संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (प्रारंभिक) के पेपर लीक होने का आरोप लगा रहे हैं। पटना के एक सेंटर बीपीएससी परीक्षा के दौरान हंगामा हो गया था, जिसके बाद आयोग ने उस केंद्र की परीक्षा को रद्द कर दिया। लेकिन छात्रों का कहना है कि सिर्फ एक केंद्र की नहीं, बल्कि पूरे राज्य में परीक्षा रद्द किया जाएगा और दोबारा एग्जाम कराया जाए।