Logo
BPSC Protest: जनसुराज के मुखिया प्रशांत किशोर ने बीपीएससी अभ्यर्थियों से विरोध मार्च रोकने की अपील की है। किशोर ने कहा कि सरकार ने छात्रों की मांगों पर चर्चा के लिए एक पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को मुख्य सचिव से मिलने की अनुमति दे दी है।

BPSC Protest: पटना में बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) परीक्षा को दौबारा कराने को लेकर छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है। रविवार, 29 दिसंबर को छात्रों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास की ओर मार्च शुरू किया। स्थिति संभालने के लिए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, लेकिन छात्र सीएम आवास घेरने के अपने इरादे पर अडिग रहे। इस दौरान छात्रों और पुलिस के बीच मामूली झड़पें भी हुईं। इस बीच जनसुराज के मुखिया प्रशांत किशोर ने छात्रों से विरोध मार्च रोकने की अपील की है।

जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर ने बताया कि सरकार ने छात्रों की मांगों पर चर्चा के लिए एक पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को मुख्य सचिव से मिलने की अनुमति दे दी है।

गांधी मैदान पर 'छात्र संसद' का आयोजन
प्रशांत किशोर ने छात्रों को गांधी मैदान में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास इकट्ठा होने के लिए कहा था, लेकिन प्रशासन ने इस कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी। इसके बावजूद बड़ी संख्या में छात्र पटना के गांधी मैदान पहुंचे। बीपीएससी के अभ्यर्थियों ने जेपी गोलंबर पर लगे बैरिकेड्स को तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की, लेकिन उन्हें अगले बैरिकेड पर रोक दिया गया।

मुख्य सचिव करेंगे छात्रों से मुलाकात
प्रशांत किशोर ने कहा, "सरकार के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि छात्रों की समस्याओं और मांगों पर चर्चा के लिए एक पांच सदस्यीय समिति को मुख्य सचिव से मिलने भेजा जाएगा। अगर बातचीत से समाधान नहीं निकलता, तो आंदोलन के अगले कदम पर फैसला लिया जाएगा।"

पुलिस ने बीपीएससी अभ्यर्थियों पर किया लाठीचार्ज

छात्रों के साथ मजबूती से खड़े होने का वादा
प्रशांत किशोर ने आगे कहा, "अगर बातचीत के बाद छात्रों को न्याय नहीं मिलता, तो हम पूरी ताकत के साथ उनके साथ खड़े होंगे। लेकिन फिलहाल मैं छात्रों से अपील करता हूं कि वे कोई ऐसा कदम न उठाएं जो गैरकानूनी हो।"

छात्रों की क्या है मांग?
दरअसल, छात्र 70वीं बीपीएससी संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (प्रारंभिक) के पेपर लीक होने का आरोप लगा रहे हैं। पटना के एक सेंटर बीपीएससी परीक्षा के दौरान हंगामा हो गया था, जिसके बाद आयोग ने उस केंद्र की परीक्षा को रद्द कर दिया। लेकिन छात्रों का कहना है कि सिर्फ एक केंद्र की नहीं, बल्कि पूरे राज्य में परीक्षा रद्द किया जाएगा और दोबारा एग्जाम कराया जाए।

5379487