Logo
Pappu Yadav threat: बिहार के पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को फिर धमकी मिली है। शुक्रवार (29 नवंबर) की रात पप्पू यादव को whatsapp पर मैसेज भेजकर कहा है कि 24 घंटे में तुम्हारी हत्या कर देंगे...।

Pappu Yadav threat: बिहार के पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को लगातार धमकी मिल रही है। शुक्रवार (29 नवंबर) की रात 9 बजे पप्पू यादव के पर्सनल whatsapp नंबर पर मैसेज भेजकर धमकी दी गई। धमकी देने वाले ने मैसेज में लिखा है कि '24 घंटे में तुम्हारी हत्या कर देंगे'। हमारी तैयारी मुकम्मल है। हमारे साथी तेरे बहुत पास पहुंच गए हैं। तुम्हारे गार्ड भी तुम्हें नहीं बचा पाएंगे। तुझे हैप्पी बर्थडे लॉरेंस भाई और उनकी टीम की तरफ से। पूर्णिया संसद राजेश रंजन उर्फ ​​पप्पू यादव अपना आखिरी दिन का एंजॉल कर लो। 

इस नंबर से आया धमकी भरा मैसेज 
पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के पर्सनल whatsapp नंबर पर शुक्रवार रात 9.03 बजे +92 336 0968377 नंबर से धमकी भरा मैसेज आया। यह नंबर पाकिस्तान का है। धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए 7 सेकेंड का धमाके से जुड़ा एक वीडियो भी सांसद के मोबाइल नंबर पर भेजा है।

Pappu Yadav threat
पप्पू यादव को पाकिस्तान के नंबर से धमकी दी गई है।

सांसद आवास की सुरक्षा बढ़ाई
धमकी भरा मैसेज मिलने के बाद पूर्णिया में सांसद के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पप्पू यादव फिलहाल पूर्णिया में ही हैं। सिक्योरिटी मशीन से चेकिंग के बाद ही किसी को भी अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है। पप्पू यादव ने कहा कि मैं धमकियों के बावजूद लोगों से मिल रहा हूं। धमकी देने वाले ने फोन पर कहा कि आज रात दो बार बचे हो तुम।  

इसे भी पढ़ें:  Pappu Yadav: पप्पू यादव को अब पाकिस्तान से मिली धमकी; कॉल करने वाले ने कहा-Birth Day से पहले मार देंगे

पप्पू को पांचवीं बार मिली धमकी

  • पप्पू यादव को पांचवीं बार जान से मारने की धमकी मिली है। 28 अक्टूबर को पहली बार धमकी मिली थी।धमकी देने वाले ने फोन कर सलमान खान के मामले से दूर रहने की सलाह दी थी।
  • 7 नवंबर को पप्पू यादव को एक वॉट्सऐप संदेश के माध्यम से धमकी दी गई। संदेश में कहा गया कि पप्पू यादव के खिलाफ छह लोगों को सुपारी दी गई है। धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया था। 
  • 20 नवंबर को पाकिस्तान के मोबाइल नंबर से कॉल और व्हाट्सएप मैसेज से धमकी दी गई थी। धमकी देने वाले शख्स ने खुद को लॉरेंस गैंग का सदस्य बताया था।
  • 18 नंबर को भी सांसद को पाकिस्तान से धमकी मिली थी। पाकिस्तान के नंबर से कई बार ऑडियो कॉल आई। जवाब नहीं देने पर दूसरे नंबर से कॉल किया और मैसेज भेजा। मैसेज में धमकी देने वाले ने लिखा -'तुम बहुत जल्द मरोगे। सिद्धू मूसेवाला की तरह तुम भी मरोगे।

दोस्त ने गिफ्ट की बुलेट प्रूफ कार 
पप्पू यादव को बार-बार मिल रही धमकियों को देखते हुए उनके दोस्त ने 2.5 करोड़ की चमचमाती बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर गिफ्ट की थी। बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर के अंदर और बाहर फ्रेम पर बैलिस्टिक लेयर लगाया है। जिससे धमाके का असर ज्यादा न हो। टायर को भी विशेष रूप से बनाया है। जिस पर बुलेट का असर नहीं होता।

5379487