Rahul Gandhi on Barauni Accident: बिहार के बरौनी हादसे में रेलकर्मी अमर कुमार की मौत पर सियासत तेज हो गई है। राहुल गांधी ने हादसे की तस्वीर साझा कर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। कहा, आप अदाणी को बचाने में लगे हैं, लेकिन आम आदमी कब सेफ होगा। शनिवार शाम इंजन और बोगी को जोड़ते वक्त अमर कुमार उसकी चपेट में आ गए थे।
राहुल गांधी ने X और फेसबुक पोस्ट लिखकर कहा है कि मोदी जी आम लोग कब Safe होंगे? आप तो बस 'एक' अडानी को Safe करने में लगे हैं। बरौनी जंक्शन की यह भयावह तस्वीर और भारतीय रेल की लापरवाही, उपेक्षा और कम भर्तियों का परिणाम है।
बिहार के बरौनी स्टेशन में कोच और इंजन के बीच दबा रेलकर्मी अमर कुमार। pic.twitter.com/jRnGSvoxjw
— sonelal.kushwaha (@KushwahaK45286) November 10, 2024
इंजन और पावर कार के बीच चपका अमर
बेगुसराय के बरौनी जंक्शन में शनिवार सुबह 8:10 बजे ट्रेन (15204) लाइन नंबर-6 पर आई थी। इसके इंजन को डिटैच करने के लिए रेलकर्मी मोहम्मद सुलेमान और अमर कुमार को भेजा गया, लेकिन रेलकर्मी अमर कुमार इंजन और LWLRRM पावर कार के बीच दब गए। जिससे उनकी मौत हो गई। डीआरएम द्वारा गठित जांच कमेटी ने रेलकर्मी मो. सुलेमान को हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराया है।
हादसा मिनट दर मिनट
जांच रिपोर्ट के अनुसार, लोको शंटर राकेश रोशन ने सुबह 8:12 बजे इंजन का चार्ज लिया। 8:27 बजे सुलेमान ने बफर मांगा और लोको पायलट को आगे बढ़ने का इशारा किया। 8:28 में सुलेमान ने पीछे करने का इशारा किया और 8:29 में दौड़ते हुए आगे बढ़ाने का इशारा किया। इसी दौरान अमर कुमार इंजन की चपेट में आ गए। घटना के बाद प्लेट फार्म में मौजूद लोग भी दौड़कर पहुंचे। लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। सुबह 10:15 बजे इंजन एवं पावर कार का सीबीसी डिटैच कर शव निकाला गया।
बरौनी हादसे पर किसने क्या कहा
- मो. सुलेमान ने बताया, पावर कार के डिटैच होने के बाद अमर कुमार सीबीसी बंद करने इंजन और बोगी के बीच जा रहा था। तभी शंटर ने बिना सिग्नल-संकेत के इंजन बैक कर दिया। इस कारण अमर बफर में दब गए। घटना के समय शंटर के सामने खड़ा था।
- लोको पायलट राकेश रोशन ने कहा, सुबह 8:10 बजे लोको का चार्ज इनकमिंग लोको पायलट से लिया। फिर शंटमेन सुलेमान के इशारे पर पावर कार को आगे किया। तभी सुलेमान ने कहा, अमर दब गया है।
- स्टेशन मास्टर नागमणि कुमार ने कहा, गाड़ी नंबर 15204 प्लेटफार्म नंबर-5 पर 8:10 बजे आई। हमने अमर कुमार और सुलेमान को लोको डिटैच करने के लिए भेजा। सुबह 8:30 से 8:35 बजे के बीच एलसीपी सोनू कुमार ने फोन पर बताया कि अमर कुमार लोको और कोच के बीच दब गए। इसकी सूचना तुरंत अधिकारियों को दी।