Road Accident: 80 की रफ्तार से दौड़ रही बाइक नहर में गिरी, बहन का जन्मदिन मनाकर लौट रहे 3 भाइयों की मौत

Road Accident: बिहार के सासाराम में भीषण हादसा हो गया। बहन का जन्मदिन मनाकर लौट रहे तीन भाई हादसे का शिकार हो गए। 80 की रफ्तार में दौड़ रही बाइक मंगलवार (31 दिसंबर) की रात 2 बजे नहर में गिर गई। 20 फीट नीचे गिरने से तीनों भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। बुधवार (1 जनवरी) को राहगीरों ने नहर में पड़ी बाइक और युवकों को देखा। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है। दर्दनाक हादसा 'बक्सर लाइन नहर के हदहदवा पुल की हुआ।
हादसे में इनकी हुई मौत
गुनसेज गांव निवासी शशिरंजन (23) अपनी छोटी बहन अनु कुमारी का जन्मदिन मनाने के लिए मंगलवार की रात नटवार गांव गया था। शशिरंजन के साथ प्रियांशु कुमार (25), अंकित कुमार (22) भी एक ही बाइक पर गए थे। तीनों रिश्ते में भाई थे। बहन का जन्मदिन मनाकर तीनों बाइक से अपने गांव लौट रहे थे। रात 2 बजे बाइक हदहदवा पुल के पास 20 फीट नीचे नहर में गिर गई। हादसे में तीनों की मौत हो गई।
लोगों ने देखा तो पुलिस को दी सूचना
पुलिस की तैयारी कर रहे युवक बुधवार सुबह दौड़ लगाते हुए निकले तो नहर में पड़ी बाइक और युवकों को देखा। देखते-देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी गई। सूर्यपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों की मदद से बाइक और युवकों के शवों को नहर से बाहर निकाला। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनों को सूचना दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS