Logo
School Holiday: जिलाधिकारी ने अपने आदेश में बताया है कि मौसम विभाग ने गुरुवार को भारी वर्षा की चेतावनी दी है, इसलिए कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों में अवकाश रहेगा।

School Holidays List: भारी बारिश के कारण स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित हो रही है। सड़कों पर पानी जम गया है। बच्चों को स्कूल आने-जाने में परेशानी हो रही है। छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यूपी और बिहार के कई स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है।

बिहार में 76 सरकारी स्कूल बंद
बिहार की राजधानी पटना में कई जगहों पर गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर जाने के कारण जिला प्रशासन ने ग्रामीण इलाकों में 76 सरकारी स्कूलों को 21 सितंबर तक बंद करने का आदेश दिया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

और भी पढ़ें:- दबंग आईपीएस शिवदीप लांडे ने पद से दिया इस्तीफा, सोशल मीडिया पर साझा की जानकारी

गंगा नदी का जलस्तर बढ़ा
पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह के  बयान के अनुसार गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने के मद्देनजर पटना जिले के आठ प्रखंडो में कुल 76 सरकारी स्कूल 21 सितंबर तक बंद रहेंगे। गंगा नदी का जलस्तर कुछ जगहों पर खतरे के निशान को पार कर गया है। जिले के ग्रामीण इलाकों में विद्यार्थियों और शिक्षकों की सुरक्षा के लिए यह फैसला लिया गया है।

और भी पढ़ें:- बिहार इंटीग्रेटेड बीएड के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू; 29 सितंबर को होगी परीक्षा, जानें लास्ट डेट

जिलाधिकारियों को स्कूल बंद करने के आदेश के लिए अधिकृत किया
बिहार सरकार ने हाल ही में जिलाधिकारियों को अपने अधिकार क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने पर विद्यालयों को बंद करने के बारे में निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया है। जिला प्रशासन द्वारा बुधवार को जारी एक बयान के अनुसार, गंगा नदी पटना के गांधी घाट पर खतरे के निशान 48.60 मीटर (बुधवार सुबह 6 बजे तक) से ऊपर बह रही थी। इसी तरह हाथीदह और दीघा घाट पर गंगा नदी क्रमशः 41.76 मीटर और 50.45 मीटर खतरे के निशान से ऊपर बह रही थी।

5379487