Bihar: आरा में BKSU के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठी चार्ज, कई घायल 

Students lathi-charged in Arrah
X
बिहार के आरा में विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्र छात्राओं पर लाठी चार्ज
आरा स्थित वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्र छात्राओं पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। छात्र नेता शनिवार को सीनेट बैठक में शामिल होने आए राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर से मिलना चाहते थे।

पटना। बिहार के आरा में विभिन्न मांगों को लेकर शनिवार को प्रदर्शन कर रहे छात्र छात्राओं पर लाठी चार्ज किया गया है। घटना शनिवार दोपहर की है। बिहार पुलिस की इस कार्रवाई में कई छात्र घायल हो गए हैं। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाना पड़ा।

सीनेट बैठक के दौरान लाठीचार्ज
भोजपुर जिले के आरा स्थित वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में शनिवार दोपहर सीनेट बैठक प्रस्तावित थी। इस दौरान विभिन्न संगठनों के छात्र विरोध प्रदर्शन करने पहुंच गए। पुलिस ने समझाइश देने की कोशिश की, नहीं माने तो उन पर लाठीचार्ज कर दिया।

राज्यपाल से मिलना चाहते थे छात्र
लाठीचार्ज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सहित कई संगठनों के छात्र-छात्राएं घायल हो गए हैं। सीनेट बैठक में भाग लेने के लिए बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर भी आरा पहुंचे थे। छात्र संगठनों के पदाधिकारी राज्यपाल से मिलकर अपनी समस्याएं सरकार तक पहुंचाना चाह रहे थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story