Supaul Violence Update : बिहार के सुपौल जिले में पुलिस और पब्लिक के बीच हिंसक झड़प हो गई। त्रिवेणीगंज इलाके में गुरुवार सुबह हुई इस घटना के बाद लोगों ने पथराव कर दिया। भीड़ को नियंत्रित करने पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ा।

सुपौल के त्रिवेणीगंज इलाके में गुरुवार सुबह दुर्गा मंदिर के पास सड़क जाम थी। लोग परेशान थे, इसी दौरान जदिया पुलिस वहां से गुजरी, बाजार में जाम देखकर जदिया SHO राजीव कुमार और उनके साथी गाड़ी से उतरकर पैदल त्रिवेणीगंज थाने पहुंचे, लेकिन भीड़ शामिल लोग पत्थर बरसाने लगे। घटना में SHO राजीव कुमार भी चोटिल हो गए। 

SHO ने तान दी पिस्टल
पथराव में जदिया SHO राजीव कुमार चोटिल हो गए। उन्होंने अपनी पिस्टल निकालकर तान दी। SHO का सख्त रवैया देख पुलिस जवान भी एक्शन में आ गए और भीड़ को खदेड़ने लगे। प्रदर्शनकारी भी भड़क गए और दोनों ओर से हंगामा होने लगा। 

यह भी पढ़ें: MP के सिवनी में रफ्तार का कहर: शख्स को टक्कर मारने के बाद रोड से उतरी एंबुलेंस, मासूम समेत 4 लोगों की मौत  

घटना की वजह तलाश रही पुलिस 
त्रिवेणीगंज में हिंसक झड़प के बाद एसडीओ और डीएसपी भी मौके पर पहुंचे। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। एसडीओ शंभुनाथ ने बताया, घटना की वजह तलाशी जा रही है। पता लगाया जा रहा है कि स्थानीय लोगों का आक्रोश क्यों और कैसे भड़का।