Logo

Chirag Paswan Z Security: केंद्रीय मंत्री व लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की सुरक्षा व्यवस्था और सख्त की गई है। चिराग पासवान अब 33 जवानों के घेरे में रहेंगे। गृह मंत्रालय ने उन्हें Z कटैगरी की सुरक्षा प्रदान की है। 

केंद्रीय केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण व उद्योग मंत्री चिराग पासवान की सिक्योरिटी में अभी एसएसबी कमांडो तैनाथ, लेकिन Z कटेगरी की सुरक्षा मिलने के बाद उन्हें सीआरपीएफ जवान सुरक्षा देंगे। 

यह भी पढ़ें: Bihar News: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पेश की मानवता की मिसाल, घायल बुजुर्ग को अस्पताल में कराया भर्ती

ऐसी है चिराग पासवान की सुरक्षा 
चिराग पासवान की सुरक्षा में अब 33 सुरक्षागार्ड तैनात किए जाएंगे। साथ ही 10 आर्म्ड स्टैटिक गार्ड घर में तैनात रहेंगे। इसके अलावा 6 राउंड द क्लॉक पीएसओ, तीन शिफ्ट में आर्म्ड स्कॉर्ट के 12 कमांडो, वाचर्स शिफ्ट में 2 कमांडो और 3 ट्रेंड ड्राइवर राउंड द क्लॉक मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार क्या फिर पलटेंगे?: जेपी की जयंती पर अखिलेश यादव ने चला बड़ा दांव, जानें पूरा मामला

5 श्रेणी में सिक्योरिटी 
भारत सरकार देश के वीवीआईपी लोगों को सिक्योरिटी उपलब्ध कराती है। गृह मंत्रालय ने सिक्योरिटी को पांच श्रेणियों में विभाजित किया गया है। इनमें X, Y, Y Plus, Z, Z Plus सिक्योरिटी शामिल है। इसके अलावा एसपीजी सिक्योरिटी भी होती है, जो सिर्फ प्रधानमंत्री को मिलती है। एसपीजी अलग फोर्स है, जो केवल प्रधानमंत्री को कवर करती है।