नौशाद अहमद - सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक ऑटो पार्ट्स की दुकान में गुरुवार को भीषण आग लग गई। आग लगने से आस पास मौजूद लोगों में अफ़रा-तफ़री मच गई। लोग जैसे- तैसे जान बचाकर वहां से बाहर निकले।
सूरजपुर जिले में एक ऑटो पार्ट्स की दुकान में भीषण आग लग गई...लोग जैसे- तैसे जान बचाकर वहां से बाहर निकले. @SurgujaDist #fire #fireBrigade @CG_Police pic.twitter.com/8xDeAgmH10
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) August 1, 2024
मिली जानकारी के मुताबिक, अचानक लगने से भवन में मौजूद कई दुकानों और घरों को नुकसान पहुंचा है। वहीं आटो पार्ट्स की दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है। जिस भवन में आग लगी वह NH 43 पर स्थित है। इस भवन में एक स्कूल और कई दुकानें हैं। इस आगजनी में सबसे खास बात यह रही कि, आग स्कूल भवन तक नहीं पहुंची। आग लगने के बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
सूरजपुर जिले में एक ऑटो पार्ट्स की दुकान में भीषण आग लग गई...लोग जैसे- तैसे जान बचाकर वहां से बाहर निकले.@SurgujaDist #fire #fireBrigade @CG_Police https://t.co/5NxS04DGzK pic.twitter.com/Lf087B8DbO
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) August 1, 2024
लाखों का सामान जलकर खाक
जानकारी के अनुसार आग लगने का कारणों का फिलहाल पता नहीं लग पाया है। वहीँ इस भीषण आग से आस - पास के कई घरों को नुकसान पहुंचा है और दुकान में रखे कई जरूरी सामान जलकर खाक हो गए हैं। इस पूरे मामले में कोतवाली पुलिस सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच गई थी। प्रशासन नुकसान का आकलन लगाने में जुट गया है।