अक्षय साहू-राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव ब्लॉक के ग्राम बम्हनीभांठा में एक पंच के द्वारा पेड़ों की अवैध कटाई करवा कर बेचने का मामला सामने आया है। बम्हनीभांठा के पंच जीवन लाल साहू द्वारा अरसीटोला-टप्पा मुख्य मार्ग में करीब एक किलोमीटर सड़क के किनारे लगे दर्जनों पेड़ों को कटवा कर बेच दिया गया। इस मामले में ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ के पास शिकायत भी की गई है। 

कटे हुए पेड़ 

डोंगरगांव ब्लॉक के ग्राम बम्हनीभांठा में पीडब्ल्यूडी द्वारा निर्मित सड़क के किनारे लगे पेड़ों को कटवा कर कौड़ियों के दाम में रोहित दास मानिकपुरी को बेच दिया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि, ठेकेदार को अनुचित लाभ पहुंचाने और पंच जीवन लाल ने पंचायत में राशि जमा करने के नाम पर हजारों रुपये का गबन कर लिया है। पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा निर्मित सड़क के किनारे लगे पेड़ों को काटने के लिए विभाग की अनुमति भी आवश्यक होती है। इसके अलावा राजस्व विभाग को भी सूचना देना जरूरी है, लेकिन पंच ने सभी नियमों को ताक पर रखकर करीब आधे किलोमीटर सड़क के किनारे लगे पेड़ों को कटवाकर बेच दिया। इसे लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। 

ग्रामीण बोले- पेड़ काटकर पंच भर रहा अपनी जेब  

मामले की जानकारी देते ग्रामीण

वहीं इस पूरे मामले को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि, पेड़ सभी ग्रामीणों की धरोहर है, जिसे बेचकर पंच अपनी जेब भर रहा है। इस संबन्ध में कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ से भी शिकायत की गई है। इस संबन्ध में जब पंच से पूछा से गया तो उनका कहना है कि, गांव में मुनादी कराके पेड़ों की नीलामी की गई है और राशि पंचायत में जमा कर दिया गया है। 

पंचायत में नहीं जमा हुई कोई भी राशि 

 ग्रामीण

इस मामले में ग्राम पंचायत के सचिव का कहना है कि पेड़ों को बेचने के संबन्ध में पंचायत में कोई भी राशि जमा नहीं की गई है, पंच को टैक्स वसूलने के लिए जो रसीद दी गई थी, उस रसीद पर आचारसंहिता के समय उसने गांव के पेड़ बेच दिए हैं। मैनें अपने उच्च अधिकारियों को मौखिक रूप से इसकी शिकायत भी की है।

कुछ दिनों पहले ही हुआ है गांव के सरपंच का निधन

आपको बता दें कुछ दिनों पहले ही ग्राम बम्हनीभांठा के सरपंच का निधन हुआ है। इसी बात का फायदा उठाकर पंच जीवन लाल अब पूरा ठीकरा सरपंच के सिर पर फोड़ने की फिराक में है।