यात्रियों की मुश्किलें बढ़ी : LHS पुशिंग का चल रहा काम, 22 ट्रेनों समेत जोन से गुजरने वाली सभी गाड़ियों पर असर

Trains Cancelled
X
ट्रेनें रद्द
ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए मुसीबत बढ़ गई है। क्योंकि 22 ट्रेन अलग-अलग दिनों में रद्द होती दिखाई दे रही हैं।

बिलासपुर- छत्तीसगढ़ में ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए मुसीबत बढ़ गई है। क्योंकि 22 ट्रेन अलग-अलग दिनों में रद्द होती दिखाई दे रही हैं। दरअसल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस रेलवे स्टेशन में LHS पुशिंग का काम किया जाएगा।

बता दें, बिलासपुर, रायपुर और नागपुर रेल मंडल की 22 ट्रेनों के साथ इस जोन से गुजरने वाली ट्रेन भी प्रभावित रहेगी। इनमें तीन एक्सप्रेस ट्रेन और 19 मेमो पैसेंजर समेत रीवा, बालाघाट और अन्य रूट की ट्रेनें शामिल है।

ये ट्रेनें हुई रद्द

1) 8 से 10 मई तक डोंगरगढ़ से चलने वाली 08711 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
2) 9 से 11 मई तक गोंदिया से चलने वाली 08712 गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
3) 8 से 10 मई तक गोंदिया से चलने वाली 08713 गोंदिया-सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
4) 9 11 मई तक सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से चलने वाली 08716 सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) -गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
5) 9 11 मई तक सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से चलने वाली 08756 सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
6) 9 11 मई तक रामटेक से चलने वाली 08751 रामटेक-सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी
7) आठ से 10 मई, 2024 तक सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से चलने वाली 08754 सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) –रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story