SECL CMD: हरीश दुहन बने एसईसीएल के नए सीएमडी, कोल सेक्टर में है 30 साल से ज्यादा का अनुभव

हरीश दुहन को साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (CMD) नियुक्त किए गए हैं। शनिवार(7 दिसंबर) की सुबह 9:30 बजे आयोजित लोक उद्यम चयन बोर्ड की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगी।;

Update: 2024-12-07 12:25 GMT
SECL CMD
SECL CMD: हरीश दुहन को साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) का नया CMD नियुक्त किया गया है।
  • whatsapp icon

SECL CMD (Harish Duhan)साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) को आखिरकार अपना नया अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (CMD) मिल गया है। अनुभवी और लंबे समय से कोल सेक्टर में काम कर रहे हरीश दुहन को इस अहम पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। लोक उद्यम चयन बोर्ड (PESB) की बैठक में SECL CMD के तौर पर हरीश दुहन के नाम पर सहमति बनी।

कुल 11 उम्मीदवारों ने किया था आवेदन
शनिवार(7 दिसंबर) की सुबह 9:30 बजे आयोजित लोक उद्यम चयन बोर्ड की बैठक में हरीश दुहन के नाम को एसईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक के पद के लिए मंजूरी दी गई। इस पद के लिए कुल 11 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इनमें कई कोलफील्ड्स और सरकारी कंपनियों के सीनियर अफसर शामिल हुए थे। दुहन की के विस्तृत अनुभव और तकनीकी समझ को ध्यान में रखते हुए उन्हें नया SECL CMD चुन लिया गया। 

पहले सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड दे रहे थे सेवाएं
हरीश दुहन मौजूदा समय में सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) में टेक्निकल और ऑपरेशन्स डायरेक्टर के पद पर सेवाएं दे रहे हैं। दुहन यह जिम्मेदारी मार्च 2024 में संभाली थी। इससे पहले वे एनसीएल (NCL) में जीएम के पद पर कार्यरत थे। दुहन ने अपने करियर की शुरुआत 1989 में कोल इंडिया से की थी और तब से वे कोयला क्षेत्र में विभिन्न महत्वपूर्ण भूमिकाओं को संभाल चुके हैं।  

ये भी पढें: IIFCL Recruitment: इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी में निकली असिस्टेंट मैनेजर की भर्ती, ऐसे करें आवेदन

कोल सेक्टर में तीन दशकों से अधिक का अनुभव  
दुहन को कोल सेक्टर में 30 से अधिक वर्षों का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर में तकनीकी और प्रबंधन दोनों क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान दिया है। उनकी नियुक्ति से एसईसीएल को उम्मीद है कि कंपनी की तकनीकी और परिचालन क्षमता को और मजबूती मिलेगी। इसके अलावा, उनकी विशेषज्ञता से क्षेत्रीय कोयला उत्पादन में वृद्धि हो सकती है।  

ये भी पढें: झिरिया खदान में हुआ हादसा : ड्रेसिंग के दौरान काम कर रहे मजदूर आए चपेट में, दो की मौत

कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच हासिल किया शीर्ष पद  
एसईसीएल के सीएमडी पद के लिए कुल 11 उम्मीदवारों ने इंटरव्यू दिया। इनमें ईस्टर्न कोलफील्ड्स, नॉर्दर्न कोलफील्ड्स, और अन्य सरकारी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया। लेकिन, हरीश दुहन का अनुभव और नेतृत्व क्षमता की वजह से उन्हें इस पद के लिए सबसे योग्य उम्मीदवार साबित किया।  

Similar News