सम्मान समारोह : जैन समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानित
बेमेतरा में शिक्षिका 'प्रतीक जैन' को सम्मानित किया गया। शिक्षिका को शिक्षा एवं जागरूकता अभियान के लिए उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए मोतियों की माला से सम्मानित किया गया। शिक्षिका 'सुसाइड फ्री यूनिवर्स' के लिए छत्तीसगढ़ की प्रभारी है।;

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में महावीर जयंती पर 'जैन श्री संघ परपोड़ी' ने शिक्षिका 'प्रतीक जैन' का सम्मान किया। परम पूज्य गुरुदेव 1008 श्री विजयराज की आज्ञानुवर्तिनी शिष्या परम पूज्या श्री वैभव श्री जी म.सा. के तत्वाधान में जैन समाज के लोगों ने प्रभु वीर की जयंती को बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। सुबह प्रभात फेरी निकाली गई और समस्त लोगों को सेव बूँदी वितरित किया गया। उसके पश्चात् सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
जिसमें साजा विकास खण्ड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रानो की नवाचारी शिक्षिका 'प्रतीक जैन' को शिक्षा एवं जागरूकता अभियान के लिए तथा उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए मोतियों की माला एवं प्रतीक चिह्न से सम्मानित किया गया।
अन्य लोगों को भी किया गया सम्मानित
इसी क्रम में संघ में उत्कृष्ट सेवा हेतु नथमल कोठारी, अशोक करण मारोठी, डॉ दीक्षा जैन, डॉ मुस्कान लोढ़ा एवं सी.ए. ख़ुशी लोढ़ा को भी सम्मानित किया गया। शिक्षिका 'प्रतीक जैन" वर्तमान में 'सुसाइड फ्री यूनिवर्स' के लिए छत्तीसगढ़ की प्रभारी है। विगत तीन वर्षों में लगभग ढाई हज़ार लोगों को संकल्प करा चुकी हैं। इसके साथ ही वो एक दिव्यांग बच्चे की माँ भी है। उसके आने के बाद ही उन्होंने दिव्यांगता जागरूकता अभियान शुरू किया तथा अभी तक पूरे छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जगहों से बाईस दिव्यांग बच्चों के पालकों का उचित मार्गदर्शन कर चुकी हैं।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर जैन श्री संघ परपोड़ी के समस्त पदाधिकारी, सदस्य, नवकार महिला मण्डल, बालिका मंडल एवं समस्त बच्चे उपस्थित रहे। प्रवचन में परपोड़ी श्री संघ के अतिरिक्त साजा, देवकर, बीजा आदि से भी श्रद्धालु उपस्थित थे।