अमित गुप्ता - रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में लगातार वाहनों से डीजल-पेट्रोल की चोरी का बड़ा खेल चल रहा है। इसको लेकर रायगढ़ पुलिस ने खरसिया मार्ग में घेराबंदी कर चोरी की पकड़ने की कोशिश कर रहे थे। चोरों को घेराबंदी करते वक्त पुलिस का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। यह वीडियो भूपेंदेवपुर क्षेत्र में लगें सीसीटीवी कैमरा का वीडियो हैं। 

वीडियो में आप देख सकते है कि, पुलिस की टीम जान जोखिम में डालकर चोरों को रोकने की कोशिश कर रहा है। डीजल चोरों की गाड़ी को रोकने के लिए पुलिस ने चपले चौक मे सड़क के बीच में अपनी गाड़ी लगाई। इसके बाद भी चोरों ने तेज रफ्तार गाड़ी सेे पुलिस की घेराबंदी को तोड़ते हुए फरार हो गए। बताया जा रहा है कि, चोरों की तेज रफ्तार गाड़ी में थोड़ी सी भी चूक होती तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। 

इसे भी पढ़ें...सरकारी एंबुलेंस से डीजल चोरी : सड़क किनारे खड़ी कर ड्राइवर निकाल रहा था डीजल, ग्रामीण ने बना लिया वीडियो, देखिए

इन अफसरों ने की थी घेराबंदी 

इस कार्रवाई के दौरान खरसिया एसडीओपी प्रभात पटेल और दूसरी ओर से आरक्षक जगमोहन ओग्रे, जगदीश नायक, बोधराम ने घेराबंदी की थी। चोरों ने अंधेरे का फायदा उठाते फरार हो गए। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।