मैनपुर। गरियाबंद जिले के मैनपुर क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे 8 लाख रुपए नगद और हथियारों का जाखिरा पुलिस ने बरामद किया है। माओवादी संगठन धमतरी-गरियाबंद-नुआपाडा डिविजन के माओवादियों द्वारा विस्तारवादी नीति तथा दहशत फैलाने के उद्देश्य से थाना मैनपुर फैलाने के उद्देश्य से थाना मैनपुर अंतर्गत ग्राम पण्डरीपानी से लगे पहाड़ी क्षेत्र में विस्फोटक समाग्री सहित ग्रामीणों एवं कारोबारियों को डरा-धमका कर अवैध रूप से वसूले गए नगद राशि डंप कर रखा गया था। जिसके संबंध में स्थानीय सूचना तंत्रों के माध्यम से जानकारी मिली थी।
निखिल राखेचा पुलिस अधीक्षक जिला गरियाबंद के मार्गदर्शन में 20 मार्च को जिला मुख्यालय गरियाबंद से डीएसपी गरिमा दादर के नेतृत्व में मैनपुर थाना निरीक्षक-शिवशंकर हुर्रा एवं बीडीएस की संयुक्त पार्टियों द्वारा थाना मैनपुर के ग्राम पण्डरीपानी जंगल पहाड़ी क्षेत्र की ओर सर्चिग के लिए रवाना की गई। अभियान के दौरान करीब 11:00 बजे सूचना अनुसार डंप एरिया में पहुंचकर बीडीएस टीम द्वारा सघन सर्च करते हुए आसपास चेक करने पर एक पेड़ के नीचे संदिग्ध डंप की जानकारी हुई।
इसे भी पढ़ें... 18 नक्सलियों की शिनाख्त : 53 लाख का था ईनाम, शहीद को विदाई देने के बाद बोले आईजी- व्यर्थ नहीं जाएगा राजू का बलिदान
पांच किलो के डिब्बे में रखे थे रुपए
जगह की खुदाई करने पर एक सफेद रंग के बोरी के अंदर लगभग 05 किलो का एक स्टील डिब्बा मिला। जिसके अन्दर नीले रंग की झिल्ली में 8 लाख रुपए एवं 13 नग ज्वलनशील जलेटिन विस्फोटक तथा नक्सली बैनर, डायरी, कापी, साहित्य बरामद किए गए हैं।