सड़क हादसा : अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई स्कॉर्पियो, 2 की मौत, 7 घायल

बालोद जिले में सड़क हादसा हो गया। अनियंत्रित होकर एक स्कॉरपियो पेड़ से जा टकराई। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गए हैं।;

Update:2025-01-20 15:25 IST
घटनास्थल की तस्वीरें Road accident, Balod, Chhattisgarh news, balod news
  • whatsapp icon

राहुल भूतड़ा- बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में सड़क हादसा हो गया। अनियंत्रित होकर एक स्कॉर्पियो पेड़ से जा टकराई। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज को पास के अस्पताल पहुंचाया जहां से उन्हें राजनांदगांव रिफर किया गया है। 

मिली जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो सवार रामायण मंडली वाले थे। वे सभी मनकी के रहने वाले थे और रायपुर से वापस अपने गांव मनकी की तरफ जा रहे थे। इस दौरान पिनकापार चौकी के ग्राम गिधवा चौक के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में स्कॉर्पियो सवार 2 लोगों की मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गए। 

गाड़ी के उड़े परखच्चे

मृतकों में पति-पत्नी भी शामिल

बताया जा रहा है कि, मृतकों में पति-पत्नी भी शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए पास ही के एक अस्पताल में भिजवाया। वहां पर प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें राजनांदगांव रिफर किया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Similar News