संदीप करिहार- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एल्बेंडाजोल खाने से 10 बच्चे बीमार हो गए। सरकारी स्कूल के बच्चों को दवा दी गई थी। डेढ़ घंटे बाद उल्टियां शुरू हुई। सभी बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मस्तूरी लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने कहा कि, फिलहाल सभी बच्चों की हालत स्थिर है और उनका इलाज जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार, मस्तूरी के टिकारी में सरकारी स्कूल के बच्चों को एल्बेंडाजोल दी गई थी। दवा खाने के डेढ़ घंटे बाद बच्चे उल्टियां करने लगे। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मस्तूरी लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने कहा कि, फिलहाल सभी बच्चों की हालत स्थिर है और उनका इलाज जारी है।