नवरात्रि पर्व के बीच 12 ट्रेनें रद्द, यात्रियों की बढ़ी मुसीबत

12 trains canceled during Navratri festival
X
नवरात्रि पर्व के बीच 12 ट्रेनें रद्द
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर और रायपुर रेलवे मंडल में नवरात्रि पर्व के बीच 2 अलग-अलग दिनों के लिये 12 ट्रेनें रद्द होने से यात्रियों की समस्या बढ़ गई हैं।

संदीप करिहार, बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की 12 ट्रेनें आज 10 अप्रैल और 12 अप्रैल को रद्द रहने वाली हैं। इसके चलते नवरात्री पर्व में यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। रेलवे विभाग ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिये खेद व्यक्त किया है।

बता दें, बिलासपुर रेल मंडल रायगढ़-किरोड़ीमल नगर स्टेशन के बीच चौथी लाइन कनेक्टिविटी के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा। साथ ही रायपुर रेल मंडल के सिलियरी-मांढर रेलवे स्टेशन के बीच लेवल क्रॉसिंग पर गार्डन लॉन्चिंग और तीसरी लाइन में बिजली के कार्य किये जाएंगे जिसके चलते ये सभी ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

10 अप्रैल से 12 अप्रैल तक रद्द रहने वाली गाड़ियां

बिलासपुर व रायगढ़ से चलने वाली गाड़ी संख्या 08738/08737 बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी।

10 अप्रैल से 12 अप्रैल तक बिलासपुर व रायगढ़ से चलने वाली गाडी संख्या 08736/08735 बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी।

12 अप्रैल को रायपुर से चलने वाली 08728 रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी।

12 अप्रैल को बिलासपुर से चलने वाली 08734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेजर 08733 गेवरा रोड-बिलासपुर- मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी।

12 अप्रैल को बिलासपुर से चलने वाली 08719 बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी।

11 अप्रैल को बिलासपुर से चलने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

11 अप्रैल को इतवारी से चलने वाली 18240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

12 अप्रैल को झारसुगुड़ा एवं गोंदिया से चलने वाली 08862/08861 झारसुगुड़ा-गोंदिया- झारसुगुड़ा मेमू पैसेजर स्पेशल बिलासपुर एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी।

रास्ते में समाप्त/प्रारंभ होने वाली गाड़ी

10 अप्रैल से 12 अप्रैल तक गोंदिया से चलने वाली 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर बिलासपुर स्टेशन में समाप्त होगी और बिलासपुर-झारसुगुड़ा के मध्य रद्द रहेगी। इसी तरह 10 अप्रैल से 12 अप्रैल तक झारसुगुड़ा से चलने वाली 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू स्पेशल बिलासपुर स्टेशन से प्रारंभ होगी और झारसुगुड़ा-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story