रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में संचालित 124 स्पेशल ट्रेनों को अब रेलवे ने नियमित करने का फैसला लिया है, इनमें एक्सप्रेस के साथ मेमू ट्रेनें भी शामिल हैं। रेलवे के इस फैसले से यात्रियों को किराए में बड़ी राहत मिलेगी। स्पेशल ट्रेन में सफर करने यात्रियों को सामान्य एक्सप्रेस की तुलना में अधिक किराया देना पड़ता था, इसे अब सामान्य कर दिया गया है।
1 जुलाई से 128 स्पेशल ट्रेनों से स्पेशल का टैग हट जाएगा और इन ट्रेन का परिचालन नियमित रूप से होने लगेगा। पहले ट्रेनों का नंबर शून्य से शुरू होता था, जो अब नहीं होगा। स्पेशल ट्रेनों में मेमू ट्रेनों की संख्या सबसे अधिक है।
दो साल से बढ़ा रहे थे स्पेशल की तारीख
कोरोना के बाद से रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का परिचालन बढ़ा दिया था, जिसके बाद इन ट्रेनों के परिचालन की तारीख हर तीन से चार महीने में बढ़ाई जा रही थी, लेकिन अब यह 128 स्पेशल ट्रेनें नियमित कर दी गई हैं। रेलवे का कहना है कि इन ट्रेनों को पहले प्रायोगिक रूप में शुरू किया गया था, लेकिन बीते दो साल में रेलवे को स्पेशल ट्रेनों से अच्छा फायदा हुआ है। यात्रियों के बढ़ने के बाद अब रेलवे ने नियमित रूप से इन ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है।
इन ट्रेनों से हटेगा टैग
■ गोंदिया-समनापुर पैसेंजर ट्रेन
■ छिंदवाड़ा-नेताजी सुभाषचंद्र बोस (इतवारी) पैसेंजर स्पेशल
■ बिलासपुर-गेवरारोड पैसेंजर स्पेशल
■ बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर स्पेशल
■ रायपुर-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल
■ टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल
■ बिलासपुर-गेवरारोड पैसेंजर
■ नेताजी सुभाषचंद्र बोस (इतवारी)-छिंदवाड़ा पैसेंजर
■ रायपुर-नेताजी सुभाषचंद्र बोस (इतवारी) पैसेंजर स्पेशल
■ चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल
■ चंदिया रोड-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल
■ रायपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल
■ कोरबा-रायपुर पैसेंजर स्पेशल
■ रायपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल
■ नेताजी सुभाषचंद्र बोस (इतवारी)-तिरोड़ी पैसेंजर स्पेशल
■ तिरोड़ी-नेताजी सुभाषचंद्र बोस (इतवारी)
■ तुमसर रोड तिरोड़ी पैसेंजर स्पेशल
■ तिरोड़ी-तुमसर रोड पैसेंजर स्पेशल
■ नैनपुर-मंडला फोर्ड पैसेंजर स्पेशल
■ मंडला फोर्ड नैनपुर पैसेंजर स्पेशल
■ गोंदिया- तिरोड़ी मेमू स्पेशल
■ गोंदिया-कटंगी डेमू स्पेशल
■ रायपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर
■ नैनपुर-मंडला फोर्ड पैसेंजर
■ मंडला फोर्ड-नैनपुर पैसेंजर
■ गोंदिया-तिरोड़ी मेमू