रायपुर- छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षाएं (CG Board Exam) शुक्रवार से शुरू हो गई हैं। सबसे पहले 12वीं क्लास की परीक्षाएं शुरू हुई हैं, जो 23 मार्च तक चलेंगी। बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए राज्य सरकार ने आदिवासी जिले सुकमा के जगरगुंडा में हेलीकॉप्टर से पेपर भेजे हैं। साथ ही सीएम विष्णुदेव साय (CM Vishun Deo Sai) ने बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए शुभकामनाएं दी हैं।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, मेरे प्यारे बोर्ड परीक्षार्थी बच्चों, मैं आपको अग्रिम शुभकामनाएं देता हूं। आप अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें, साथ ही एकाग्रचित्त और तनावमुक्त होकर एग्जाम दें। आप सभी बच्चे हमारे समाज, राज्य और राष्ट्र का भविष्य हैं।
प्रदेश में कितने केंद्र
बता दें, प्रदेश में 2,475 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए 6 लाख 6 हजार 578 छात्रों ने पंजीयन कराया है। 12वीं में 2 लाख 61 हजार 35 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। वहीं 10वीं में 3 लाख 45 हजार 543 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। 10वीं क्लास की परीक्षा 2 मार्च से शुरू हो रही है। नकल करने वालों पर पैनी नजर रखने के लिए सभी जिलों ने कलेक्टरों ने स्कूलों में निर्देश दे दिए हैं। परीक्षा के दौरान विकासखंड स्तर पर शिक्षा अधिकारी और सहायक शिक्षा अधिकारी परीक्षा केंद्रों पर निरीक्षण करेंगे।