रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तूता धरना स्थल पर 12 अगस्त को प्रदेशभर के नगरीय निकाय कर्मचारी प्रदर्शन करेंगे। राज्य के 184 नगरीय निकायों के कर्मचारी 12 अगस्त को एक दिन की हड़ताल पर रहेंगे। यह हड़ताल सुबह से शुरू होगा और दिन भर चलेगा, जिसमें सभी कर्मचारी अपने-अपने निकायों की ओर से शामिल होंगे।
यहां देखें नगरीय निकायों की सूचना का PDF
6 सूत्रीय मांग को लेकर प्रदर्शन
राजधानी रायपुर में प्रदेशभर के नगरीय निकायों के कर्मचारी एकत्र होकर प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान जिन 6 सूत्रीय मांगों को उठाया जाएगा। इन मांगों में सबसे प्रमुख मांग है- नगरीय निकाय के कर्मचारियों का वेतन प्रतिमाह ट्रेजरी के माध्यम से जारी किया जाए।
प्रदर्शन के चलते सेवाओं पर पड़ेगा असर
इस हड़ताल से प्रदेशभर के नगरी निकायों में बिजली, पानी, और सफाई जैसी मूलभूत सेवाओं पर व्यापक असर पड़ने की संभावना है। सरकारी कार्यालयों में भी इसका असर देखा जा सकता है, क्योंकि बड़ी संख्या में कर्मचारी अपनी मांगों के समर्थन में काम बंद कर धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे।