छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल : 20 आईपीएस अफसरों के हुए तबादले, कई जिलों के एसपी भी बदले गए

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने IAS अफसरों के बाद IPS अधिकारियों के बड़ी संख्या में तबादले किए हैं। इसके लिए गृह विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार, 20 आईपीएस के तबादले किए गए हैं। साथ ही इनमें से कई जिलों के एसपी बदले गए है। डीजी पवन देव को पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन का अध्यक्ष और एमडी बनाया गया।

आईपीएस अंकित गर्ग को एसआईबी में आईजी नियुक्त किया गया। वहीं IPS आजाद शत्रु बहादुर को डीआईजी इंटेलिजेंस की जिम्मेदारी मिली है। जबकि आईपीएस राजेश अग्रवाल को सरगुजा एसपी नियुक्त किया गया। विजय अग्रवाल को प्रमोट कर दुर्ग एसपी बनाया गया है। आईपीएस भावना गुप्ता को पुलिस अधीक्षक बलोदा बाजार की जिम्मेदारी मिली है।

जांजगीर- चांपा के नए एसपी होंगे विजय पांडेय
IPS त्रिलोक बंसल एसटीएफ बघेरा के एसपी होंगे। वहीं आईपीएस योगेश पटेल को बालोद एसपी नियुक्त किया गया। आईपीएस विजय पांडेय जांजगीर-चांपा के नए एसपी होंगे। इसके अलावा आईपीएस सूरज सिंह परिहार को धमतरी एसपी नियुक्त किया गया है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS