रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने 2007 बैच के पांच IPS अफसरों को IG रैंक पर पदोन्नति दी है। शुक्रवार को 18 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर यह पदोन्नति दी गई है। 2011 बैच के 7 अफसरों को DIG रैंक पर पदोन्नति मिली है। वहीं 2012 बैच के 8 अफसर SSP रैंक में प्रमोट किए हैं।
.