लीलाधर राठी- सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में लाखों के इनामी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। जिसमें एक नक्सली दम्पति समेत 5 हार्डकोर नक्सली शामिल है। आत्मसमर्पण करने वाले एक महिला और पुरुष नक्सली पर 8-8 लाख का इनाम घोषित था। इस तरह कुल 25 लाख के इनामी नक्सलियों ने एसपी किरण चौहान के समक्ष किया आत्म समर्पण।

ग्रामीणों के हत्यारे दो नक्सली मारे गए 

वहीं बीते दिनों बीजापुर में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। जिसमें जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराया था। इस दौरान घटनास्थल से भारी मात्रा में नक्सल सामानों को बरामद हुआ था । वहीं मारे गए दोनों नक्सली पिछले दिनों हुए ग्रामीणों की हत्या में शामिल थे। बासागुड़ा क्षेत्र के नेण्ड्रा इलाके में सुबह से मुठभेड़ चल रही थी। 

इसे भी पढ़ें.....IED ब्लास्ट में घायल जवान रायपुर रेफर : डिफ्यूज करते समय हुआ हादसा, सर्चिंग जारी 

यह मुठभेड़ बासागुडा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत नेण्ड्रा-पुन्नुर के घने जंगलों में हुआ था। जवानों को मद्देड़ एरिया कमेटी के सशस्त्र नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद डीआरजी, कोबरा, यंग प्लाटून और केरिपु की संयुक्त टीम गुरूवार की रात को नेण्ड्रा-पुन्नुर की ओर नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। इसी बीच जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। 

भारी मात्रा में नक्सली सामान बरामद 

मुठभेड़ में जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है। घटना में मारे गए दो नक्सली शिनाख्त नहीं हो पाई है। वहीं सर्चिंग दौरान घटनास्थल से 2 नग बोर सिंगल शॉट गन, 1 नग कॉर्डेक्स वायर, टिफिन बम 5 किलो, प्रिंटर, माओवादी वर्दी, साहित्य और अन्य माओवादी सामग्री बरामद हुआ है। मारे गए दोनों नक्सली पिछले दिनों थाना बासागुड़ा तर्रेम क्षेत्र में हुए ग्रामीणों की हत्या में भी शामिल थे।