Logo

रफीक खान- कोंटा। छत्तीसगढ़ के कोंटा में पीएलजीए बटालियन नंबर 1 में सक्रिय 1 नक्सल दंपति सहित कुल 7 हार्डकोर नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। उनपर कुल 32 लाख का ईनाम था। आत्मसमर्पण के लिए प्रोत्साहित करने में नक्सल सेल शाखा टीम, थाना दोरनापाल और सीआरपीएफ की विशेष भूमिका रही। सभी नक्सलियों ने एसपी कार्यालय सुकमा में एसपी सहित आला सीआरपीएफ अधिकारियों के हथियार सहित आत्मसमर्पण किया। 

नक्सली छत्तीसगढ़ शासन की नक्सलवाद उन्मूलन अभियान, पुनर्वास नीती और सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नियद नेल्ला नार योजना से प्रभावित हो रहे हैं। इसके अलावा अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार पुलिस कैंप स्थापित होने से, संगठन के अमानवीय व्यवहार, आधारहीन विचारधारा, शोषण, स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा आदि से तंगाकर नक्सल संगठन में सक्रिय 2 महिला सहित 7 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। 

ये हैं आत्मसमर्पित नक्सली 

1.हेमला हिड़मा उर्फ वागा पिता चूला (38), 8 लाख ईनाम, निवासी गोमगुड़ा इत्तापारा थाना पामेड़ जिला बीजापुर। 
2. रव्वा मूके उर्फ भीमे पति हिड़मा हेमला (36), 8 लाख ईनाम निवासी फुलबगड़ी गंधारपारा थाना केरलापाल जिला सुकमा 
3. बारसे सोना, पिता बोटी (24), 8 लाख ईनाम, निवासी टेकलगुड़ा बर्रेपारा थाना जगरगुण्ड़ा जिला सुकमा
4. उईका लालू, पिता स्व.लखमू (22), 2 लाख ईनाम, निवासी बेदरे कोरेंगपारा थाना जगरगुण्ड़ा जिला सुकमा
5. माड़वी कोसी, पिता स्व. आयता (27), 2 लाख ईनाम, निवासी मड़कमगुड़ा थाना चिंतलनार जिला सुकमा
6. मड़कम हुंगा, पिता स्व. लक्खा (30), 2 लाख ईनाम निवासी मोरपल्ली बरदापारा थाना चिंतलनार जिला सुकमा
7. मुचाकी बुधरा, पिता स्व. भीमा (40), 2 लाख ईनाम निवासी पूवर्ती ओईपारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा