Logo
बीजापुर में नक्सलियों के पश्चिम बस्तर संभाग के प्रवक्ता मोहन ने प्रेस नोट जारी किया है। उन्होंने 4 अप्रैल को बीजापुर बंद का आह्वान किया है। 

गणेश मिश्रा- बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के पश्चिम बस्तर संभाग के प्रवक्ता मोहन ने प्रेस नोट जारी किया है। तेलगू में जारी प्रेस नोट में अब तक हुए मुठभेड़ों के खिलाफ 4 अप्रैल को बीजापुर बंद का आह्वान किया गया है। वहीं सीएम साय ने कहा है कि, ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है। 

नक्सली प्रवक्ता ने कहा कि, 2025 में जनवरी से लेकर अब तक अलग-अलग मुठभेड़ में कुल 78 नक्सली मारे गए। 20 मार्च को हुए मुठभेड़ में मारे गए 26 नक्सलियों में से 24 नक्सलियों के नाम पदवार जारी किया गया है। बन्देपारा, माड़, इंद्रावती, कांकेर और गंगालूर क्षेत्र में हुए मुठभेड़ का जिक्र करते हुए कुल 78 नक्सलियों के मारे जाने का जिक्र करते हुए इसके विरोध में 4 अप्रैल को बीजापुर बन्द का आव्हान किया गया है। इसके अलावा पुलिस पर 40 ग्रामीणों को गिरफ्तार करने का भी आरोप लगाया है। 

सीएम साय बोले- अब तक सिविलियन के मारे जाने की कोई शिकायत नहीं मिली 

प्रेस नोट में नक्सलियों ने पुलिस पर 40 ग्रामीणों की गिरफ्तारी का आरोप भी लगाया है। इस मामले में सीएम साय ने कहा है कि, अभी तक हमें ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है। हम सवा साल से सरकार में हैं। इस दौरान विशुद्ध रूप से नक्सली मारे गए हैं। किसी भी आम नागरिक के मारे जाने की कोई शिकायत अभी तक हमें नहीं मिली है। सीएम साय ने आगे कहा, एक बार जरुर कांग्रेस के लोग जब 29 नक्सलियों को मारे थे तो आवाज़ उठा रहे थे। दूसरे दिन नक्सलियों ने लिस्ट जारी की तो उनकी भी बोलती बंद हो गई थी। सवा साल में नक्सलवाद के खिलाफ जवान लड़ रहे हैं। एक भी सिविलियन नहीं मारा गया है।

नोट- प्रेस नोट दूसरी भाषा में लिखा होने कारण इसे कनवर्ट किया गया है- 

जारी प्रेस नोट में नक्सल नेता ने लिखा- 

जनवरी 2025 से केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा संयुक्त रूप से किए गए 'हत्यारे कगार' हमलों में 78 माओवादियों और आदिवासियों की हत्या की निंदा करें!
4 अप्रैल को बीजापुर जिला बंद रखें!!

13 जनवरी 2025 को बांडेपोरा के पास पांच कॉमरेड और 1 फरवरी को सात ग्रामीण मारे गए। 9 फरवरी को जालीपेर के पास 31 साथी शहीद हुए, 20 मार्च को गंगालूर क्षेत्र में 26 साथी, इसी दिन कांकेर में घटित घटना में 4 साथी शहीद हुए, 25 मार्च को मैड डिवीजन में चार साथी और इंद्रावती क्षेत्र में हुई घटना में कुल 78 साथी शहीद हुए। आइए हम उन सभी का हार्दिक स्वागत करें।

माओवादी पार्टी, जो 4 दशकों से क्रूर क्रांतिकारी आंदोलन चला रही है, लोकतांत्रिक सरकारों का निर्माण कर रही है और जन राजतंत्र के शासन का विस्तार कर रही है, ने अपने साथ खड़े आदिवासी समुदाय को पूरी तरह से मिटाने के लिए लोगों पर 'कागर' युद्ध की घोषणा की है। केंद्र और राज्य सरकारें दावा कर रही हैं कि, वे 31 मार्च 2026 तक माओवादी आंदोलन को पूरी तरह से खत्म कर देंगे। इसी संदर्भ में इन 'सागर' हमलों को समझने की जरूरत है।

योजना के अनुसार, केंद्र और राज्य सरकारें 2-3 राज्यों के बीच समन्वय कर 4-5 जिलों के सशस्त्र बलों जैसे बस्तर फाइटर्स, जिला रिजर्व गार्ड, स्पेशल टास्क फोर्स, सी 60 कमांडो और सीआरपीएफ को तैनात कर रही है। बीएसएफ कोबरा, एसएसएफ 4,000 से 10,000 सैनिकों को पानी की बौछारों के साथ भेज रहा है और कई क्षेत्रों में संयुक्त हमले कर रहा है। इन हमलों का उद्देश्य दंडकारण्य वन क्षेत्र से आदिवासी लोगों को बाहर निकालना, उनका समर्थन करने वाले माओवादियों का सफाया करना और क्रांतिकारी आंदोलन को खत्म करना था। साम्राज्यवादियों और कॉर्पोरेट शक्तियां यहां के खनिज संसाधनों और वन संपदा की लूट कर रहे हैं। यह जनविरोधी फासीवादी शासक वर्गों द्वारा षडयंत्रकारी हमले का लक्ष्य है। हम सभी वर्गों के लोगों से आग्रह करते हैं कि, वे इसकी निंदा करें और आदिवासी लोगों और उनके संघर्ष का समर्थन करें। जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों और जनता की लड़ाकू भावना की रक्षा करना सभी की जिम्मेदारी है।

शहीदों के नाम और विवरण इस प्रकार हैं- 

3 जनवरी को इप्पार गांववासी मादिवी जोगल को प्रताड़ित कर हत्या कर दी गई।
12 जनवरी को बांदेपारा की घटना में 5 ग्रामीणों, कॉमरेड रैनू (पीसीएम), रामरेड ज्योति (पीएम) और कॉमरेड अनीता (पीएम) की हत्या कर दी गई थी। 1 फरवरी को तोडमा की घटना में पीएलजीए रामेर सहित 7 ग्रामीणों की मौत हो गई थी। इनमें नौ ग्रामीण शामिल थे - ताती शशाम, जति मंगल, ताती राजू, ताती नामसू और साथी कामू, और कोरचेली के दो ग्रामीण मारे गए। पद्दम बीजू ने कुल आठ लोगों की हत्या की। चार ग्रामीण घायल हो गए और 40 लोगों को गिरफ्तार कर बीजापुर ले जाया गया।

इलीपेरु घटना में पश्चिम बस्तर संभाग सचिव कॉमरेड उंगल, कॉमरेड मंगू (पीपीसीएम, 11वीं पीएल कमांडर), कॉमरेड सोनू (एसीएम, संभाग सीएनएम कमांडर), कॉमरेड सुभाष (एसीएम नेशनल पार्क एआरपीसी अध्यक्ष), कॉमरेड जिनी (एसीएम संभाग सीएनएम डिप्टी कमांडर) समेत 31 कॉमरेड, पार्टी सदस्य - कॉमरेड रेशा, कॉमरेड रघु, रामरादे रोजा, कॉमरेड ज्योति, कॉमरेड मीना, रामरादे मैनी, कर हिदा, कॉमरेड सोनू, कॉमरेड सोम्बर ये सभी गंगालूर क्षेत्र की बेटी और बेटे हैं। कॉमरेड नेहर, कॉमरेड मन्नी, कॉमरेड संजाती, कॉमरेड राजू, कॉमरेड देशु, कॉमरेड अमर, कॉमरेड सरिता, कॉमरेड शांति ये सभी खैरनगढ़ क्षेत्र की बेटी और बेटे हैं। ग्रामीणों का एक अन्य समूह, कॉमरेड पेंटा और कॉमरेड अनामैया, सभी राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के बेटे और बेटियां हैं, जबकि कॉमरेड माले और कॉमरेड काला दोनों मुड्डेड क्षेत्र के बेटे और बेटियां हैं।

गंगालूर क्षेत्र बीजापुर-दंतेवाड़ा-सुकमा जिलों का संगम है। 20 मार्च को आन्द्री के पास घटी घटना में
1. कॉमरेड कडीती सीथो (डी.वी.सी.एम. दंतेवाड़ा जिला, मुंडेर गांव) डी.के. महिला उप-समिति सदस्य
2. कॉमरेड पूनेम सुक्की (एसीएम, बीजापुर जिला, पूस नार गांव) पिडिया एलसीएस कमांडर
3. 13वीं पीएल के कमांडर, कामडे मदकम वागा (पीपीसीएम बीजापुर जिला, पामा गांव)
4. कॉमरेड पूनम बर्रू (पीपीसीएम, बीजापुर जिला, मुलंगा गांव) 13वीं पीएल
5. कॉमरेड पदम कोसी (पीपीसीएम, बीजापुर जिला, डोड थुमुनार गांव) 13वीं पी.एल.
6. कॉमरेड लेकम भ्रांती (एसीएम बीजापुर जिला, पेद्दाम गांव) गंगालूर क्षेत्र
7. कॉमरेड ओयम सुब्रम (एसीएम बीजापुर जिला तिम्मेनार गांव) गणपुर जन मिलिशिया के कमांडर
8. कॉमरेड अपमा सुराई (एसीएम बीजापुर जिला, कालेकोरचा गांव)
9. कॉमरेड कुंजाम मधु (प्र.म. जिला बीजापुर, गणपुर गांव) संभाग संचार
10. कॉमरेड प्रसिक वर्गीस (प्रधानमंत्री, जिला बीजापुर, मुदिवेंडी गांव) 13वीं पी.एल.
11. कामेड़ पोडियम मोटू (प्रधानमंत्री, जैजापुर जिला, अरवा गांव) 13वीं पी.एल.
12. कॉमरेड कोरपा पडाल (पी.एम. जिला बीजापुर, कोकरा गांव) गार्ड 13वीं पी.एल.
13. कॉमेड रेंगो सरिता (पी.एम. जिला बीजापुर, बेल्लामनेन्द्रा गांव) 13वीं पी.एल.
14. कॉमरेड वेरो ऑल (पी.एम. मीपुर जिला, दलेरू गांव) 13वीं पीएल
15. रामेद मादिवी सुशीला (एसीएम बीजापुर जिला, उर्रेपाल गांव) 13वीं पी.एल., बैरागढ़ एरिया मिलिशिया के कमांडर इन चीफ
16. कॉमरेड कुर्नम टिन (प्रधानमंत्री, जिला बीजापुर, कट्टापल्ली गांव) 13वीं पी.एल. चिकित्सक
17. ओयम लकमा (प्रधानमंत्री, बीजापुर जिला, पिडिया गांव) 13वीं पीएल
16. कैड हेनलू उमेश (प्रधानमंत्री, बीजापुर जिला, वेदिसेरे गांव) 13वीं पीएल
19. कॉमरेड ओयाम मंगू (प्रधानमंत्री, जिला बीजापुर, पिडिया गांव) 13वीं पीएल
20. कामेड़ पूनेम लाची (प्र.म., जिला बीजापुर, बोड थुमुनार गांव) पीडिया एल.ओ.एस.
21. कॉमरेड कामे (प्रधानमंत्री, बीजापुर जिला, पामेड़ क्षेत्र, कोंजेर गांव) 13वीं पी.एल.
22. कॉमरेड पूनम राधा (पी.एम. जिला बीजापुर, हिरोली गांव) डिवीजन संचार टीम
23. कॉमरेड मज्जी बबीता (पी.एम. जिला बीजापुर, मज्जिमेंडी गांव) 13वीं पी.एल.
24. कुंबम संथु (प्र.म. जिला बीजापुर, गणपुर गांव)
उनके साथ दो (25. 26) नये साथी भी शहीद हो गये। उनके नाम ज्ञात होने चाहिए.
वही
(20 मार्च) को कांकेर और नारायणपुर जिले के बीच हुई घटना में चार साथी मारे गए।
25 मार्च को दंतेवाड़ा-बीजापुर जिले के नादुमु माड डिवीजन के इंद्रावती फिरिया में बुडगा गांव के पास, कॉमरेड सुधीर (वरिष्ठ कॉमरेड एसीएम),
कॉमरेड स्तोत्रम पंडरू और कामरेड बड्स मन्नू शहीद हो गए।
 

jindal steel jindal logo
5379487