सोमा शर्मा- अभनपुर। छत्तीसगढ़ के राजिम जिले के अभनपुर में बड़ा हादसे होते- होते रह गया। शनिवार को यात्रियों से भरी बस में अचानक आग लग गई।बस में 35 यात्री सवार थे, किसी तरह लोगों ने सूझबूझ से लोगों ने अपनी जान बचाई। बताया जाता है कि, ऐसी पाइप फटने की वजह से आग लगी है।
मिली जानकारी के अनुसार, महिंद्रा कंपनी की यात्री बस यात्रियों को लेकर जगदलपुर से रायपुर आ रही थी। रायपुर अभनपुर मुख्यमार्ग में मोहन ढाबा के पास पहुंचते ही बस का ऐसी पाइप फट गया और आग लग गई। बस में 35 यात्री सवार थे। आग लगने के बाद लोगों ने किसी तरह से अपनी आग बचाई। सभी यात्री सुरक्षित हैं और गनीमत रही कि, एक बड़ी दुर्घटना होते- होते टल गई।
लग्जरी कार में छलका रहे थे जाम, लग गई आग
कोरबा जिले में कोदवागोडांन शराब भट्ठी के पास मुख्यमार्ग में अचानक आग लगने से धू-धू कर कार जलने लगी। कार में सवार तीनों लोगों ने कूदकर किसी तरह से अपनी जान बचाई। मिली जानकारी के अनुसार, कोदवागोडांन शराब भट्ठी के पास कार में बैठकर तीनों युवक जाम छलका रहे थे। तभी भीषण गर्मी की वजह से कार में आग लग गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में हो वायरल रहा है। कल ही इस मार्ग पर तेज रफ्तार अनियंत्रित होकर पिकअप वाहन पलटने से 19 मजदूरों की मौत हो गई थी। आज सभी मृतकों को एक साथ ग्रामीणों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी।