Logo
राजधानी रायपुर में मंगलवार की सुबह चाकूबाजी हो गई। गोपी निषाद नामक युवक को शुभम साहू नामक बदमाश युवक ने सरेराह चाकू मार दिया।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मंगलवार को दिन दहाड़े चाकूबाजी हो गई। रायपुर के अग्रसेन चौक के पास हांडीपारा में शुभम साहू नामक बदमाश युवक ने गोपी निषाद नामक युवक को चाकू मार दिया। चाकू का वार पड़ते ही गोपी निषाद के शरीर से खून का फौव्वारा छूट पड़ा। आसपास के लोग उसे गंभीर हालत में मेकाहारा ले गए है। मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र का है। पुलिस को सूचना मिलते ही आरोपी चाकूबाज की तलाश शुरू कर दी गई है। 

बाइक सवारों को ठोकर मारकर कार चालक फरार

उधर सोमवार की देर रात राजधानी में हिट एंड रन का एक का एक मामला सामने आया है। बीती रात मोवा इलाके में बाइक सवार दो युवकों को तेज़ रफ़्तार कार ने टक्कर मार दी। ठोकर मारने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। घटना में एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। मामला पंडरी थाना क्षेत्र का है।

बॉयफ्रेंड को लेकर झगड़ा , 6 सहेलियों ने फिल्मी अंदाज में की मारपीट

वहीं 7 अप्रैल को ओडिशा, बलांगीर की एक युवती ने अपनी छह सहेलियों पर मारपीट और लूट करने का आरोप लगाया है। पीड़िता फैशन डिजायनर है। उसका आरोप है कि सहेलियों ने उसका नहाते हुए अश्लील वीडियो बनाया है। मारपीट की वजह बॉयफ्रेंड विवाद बताया जा रहा है। मारपीट करने वाली लड़कियां कोरबा की रहने वाली हैं, घटना के बाद सभी आरोपी फरार हैं। घटना खम्हारडीह थाना क्षेत्र के भावना नगर की है। 

इसे भी पढ़ें... बुजुर्ग पर चाकू से हमला : पुराने झगड़े को लेकर वारदात को दिया अंजाम, आरोपी गिरफ्तार

भावना नगर में पिछले सात वर्षों से किराए पर रह रही रहनुमा नाजिर ने अलीशा, अलीशा एम., दिव्या, मंजू, कोमल तथा रानी के खिलाफ मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई है। रहनुमा ने पुलिस को बताया कि जब वो नहा रही थी, तब लड़कियां चाकू लेकर घर के अंदर घुसीं। बाथरूम के दरवाजे को लात मार कर खोला और उसका मोबाइल से वीडियो बनाने लगीं। साथ ही लड़कियों ने रहनुमा के बाल पकड़े और मारपीट की। रहनुमा ने मारपीट करने वाली लड़कियों के खिलाफ घर से कैश, सोने की अंगूठी और चेन चोरी कर ले जाने का आरोप लगाया है। 

वीडियो जारी कर बताया घटनाक्रम 

रहनुमा रिपोर्ट दर्ज कराने शुक्रवार को थाने पहुंची थी। पुलिस ने शिकायत लेकर चलता कर दिया। इसके बाद उसने सोशल मीडिया में वीडियो जारी कर आपबीती शेयर की। उसके बाद सहेली कोमल का फोन आया। उसने कहा कि वह उसके घर आ रही है। इसके बाद वह बाथरूम में नहाने चली गई। इसी बीच शाम करीब 6 बजे मेन गेट से खटखटाने की आवाज आई। घर में एक दूसरी सहेली भी मौजूद थी, उसने दरवाजा खोला, तभी रहनुमा की सहेलियां घर के अंदर जबरन दाखिल हुईं। आरोप है कि लड़कियों के हाथ में चाकू था।

बॉयफ्रेंड के चक्कर में पिटाई की चर्चा 

लड़कियों का आपस में किसी लड़के को लेकर विवाद था। इनमें से एक लड़की का युवक से ब्रेकअप हो चुका है, लेकिन उसके बावजूद युवक की पर्सनल लाइफ में दखलअंदाजी को लेकर रहनुमा का अपने सहेलियों के साथ विवाद हुआ। इसी बात को लेकर उनके बीच मारपीट की घटना हुई।
 

CH Govt
5379487