रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में महाशिवरात्रि के अवसर पर पुलिस परिवार ने आदर्श विवाह का आयोजन किया। इस अवसर पर सात जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। इस दौरान एक अनाथ कन्या का भी विवाह कराया गया। विवाह में कन्यादान समेत सारी रस्म पुलिस अधिकारी कर्मचारियों ने निभाई। साथ ही विवाहिताओं को उपहार भी भेंट की। इस दौरान बड़ी संख्या में शहरवासी बारात में हुए शामिल हुए।
धूमधाम से मना महाशिवरात्रि पर्व
बुधवार को बलौदाबाजार जिले में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। जिले के प्रमुख मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ रही। जिससे पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना हुआ था। सिद्धेश्वर मंदिर, जो छठवीं शताब्दी का प्राचीन मंदिर है, विशेष पूजा-अर्चना और धार्मिक अनुष्ठानों का केंद्र बना हुआ था। जिले के कई स्थानों पर मेले का आयोजन किया गया था, जिनमें ग्राम जारा का मेला प्रमुख है, जहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। भक्तों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने व्यापक इंतजाम किए थे।
शिव भक्ति में डूबे भक्त
बाल समुंद सरोवर में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एसडीआरएफ की टीम तैनात की गई है। इस पावन पर्व पर पूरा बलौदा बाजार जिला शिवमय वातावरण में डूबा हुआ है। जहां श्रद्धालु भक्ति और आस्था के साथ भगवान शिव की आराधना कर रहे हैं।