एसीबी की कार्रवाई : 27 हजार रुपए की रिश्वत लेते सहायक अभियंता गिरफ्तार

Sarguja News, Chhattisgarh  News In Hindi, Anti Corruption Bureau,  Electricity Department
X
रिश्वत लेते सहायक अभियंता गिरफ्तार
एंटी करप्शन ब्यूरो ने ट्रांसफार्मर लगाने के नाम पर ग्रामीण से 27 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए सीएसईबी के सहायक अभियंता को गिरफ्तार किया है।

अंबिकापुर। एंटी करप्शन ब्यूरो ने ट्रांसफार्मर लगाने के नाम पर ग्रामीण से 27 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए सीएसईबी के सहायक अभियंता को गिरफ्तार किया है। आरोपी सहायक अभियंता ने ग्रामीण से 40 हजार रुपए की मांग की थी। ऐसे में आरोपी को ट्रैप कार्रवाई के तहत डिवीजन कार्यालय में रंगे हाथों पकड़ा गया है। एसीबी द्वारा फिलहाल आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

बताया जा रहा है कि, लखनपुर केवरी निवासी चंदन सिंह गांव में फ्लाई एस ईंट प्लांट की स्थापना की जा रही है और प्लांट की स्थापना हेतु ट्रांसफार्मर लगाने के लिए लखनपुर स्थित सहायक अभियंता कार्यालय में आवेदन दिया गया था। दस्तावेज पूर्ण होने के बाद भी सहायक अभियंता सचिन भगत द्वारा ग्रामीण को बार बार दौड़ाया जा रहा था और अंत में उससे 40 हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई थी।

इसे भी पढ़ें... एंटी करप्शन ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई : दस हजार की रिश्वत लेते हवलदार-आरक्षक पकड़ाए

ट्रांसफार्मर लगाने के नाम पर रिश्वत मांगने की शिकयत चन्दन सिंह द्वारा 16 जनवरी को एंटी करप्शन ब्यूरो कार्यालय में की गई थी। ग्रामीण के शिकायत की एसीबी द्वारा जांच की गई। इस बीच ग्रामीण चन्दन सिंह और सहायक अभियंता के बीच मोलभाव कर 27 हजार रुपए में सौदा तय किया गया। सौदा तय होने के बाद सचिन भगत ने रिश्वत की रकम लेने के लिए ग्रामीण को अंबिकापुर स्थित डिवीजन कार्यालय बुलाया गया था।

सत्यापन के बाद ट्रैप कार्रवाई

एसीबी टीआई शरद सिंह ने बताया कि, शिकायत की जांच सत्यापन के बाद ट्रैप कार्रवाई के तहत डिवीजन कार्यालय में जैसे ही ग्रामीण ने सहायक अभियंता सचिन भगत को 27 हजार रुपए की रिश्वत दी टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल एसीबी द्वारा मामले की जांच करने के साथ ही आरोपी सहायक अभियंता से पूछताछ की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story