एसीबी का एक्शन :  नाप तौल निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक और सहयोगी रिश्वत लेते पकड़े गए 

ACB action, Bilaspur News, Raigarh, Mungeli, Chhattisgarh News In Hindi, Bribe taker
X
नाप तौल निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक और सहयोगी रिश्वत लेते पकड़े गए
एसीबी की टीम ने मुंगेली जिले में सहायक उप निरीक्षक, उसके सहयोगी एवं रायगढ़ में नाप तौल निरीक्षक को गिरफ्तार किया है। 

बिलासपुर। एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई लगातार जारी है। इस बार एसीबी की टीम ने मुंगेली जिले में सहायक उप निरीक्षक, उसके सहयोगी एवं रायगढ़ में नाप तौल निरीक्षक को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार मुंगेली जिले के ग्राम सूरजपुरा निवासी देवेंद्र बर्मन ने एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत की थी कि उसके विरुद्ध थाना लालपुर जिला मुंगेली में अपराध दर्ज है। उक्त मामले में बड़ी धारा जुड़ने से बचाने के लिए थाने के सहायक उप निरीक्षक राजाराम साहू ने उससे 15 हजार रुपए रिश्वत की मांग की है।

शिकायत का सत्यापन कराए जाने के दौरान आरोपी ने प्रार्थी से 5 हजार रुपए लिए और शेष 10 हजार रुपए लेने की सहमति दी। एसीबी की टीम ने 24 फरवरी को राजाराम साहू को रिश्वत की रकम 10 हजार रुपए देने के लिए प्रार्थी को भेजा। सहायक उप निरीक्षक ने रिश्वत की रकम नजदीक के मेडिकल स्टोर संचालक प्रेमसागर जांगड़े को देने कहा। एसीबी टीम ने घेराबंदी कर राजाराम साहू और जांगड़े को पकड़ लिया।

इसे भी पढ़ें... डीईओ रंगे हाथ गिरफ्तार : 4 निजी स्कूलों से RTE के पैसे जारी करने के एवज में मांगे थे 1 लाख रुपये

रायगढ़ में एसीबी की लगातार कार्रवाई

रायगढ़ जिले में घरघोड़ा के एक पेट्रोल पंप संचालक ने एंटी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर में यह शिकायत की थी कि उसके पेट्रोल पंप में नोजल स्टैंपिंग का कार्य करने के एवज में रायगढ़ में पदस्थ नापतौल निरीक्षक ओलिभा किस्पोट्टा ने उससे 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग की है। शिकायत पर एसीबी की टीम ने आरोपी को रिश्वत की रकम के साथ पकड़ लिया। आरोपियों के विरुद्ध एसीबी द्वारा धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story