दीपक मित्तल-बालोद। छत्तीसगढ़ में इन दिनों अंधड़ और बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के कई इलाकों में बारिश के चलते जन-जीवन प्रभावित हुआ है। वहीं बालोद जिले में बिजली की चपेट में आने से 5 मवेशियों की मौत हो गई। 

मिली जानकारी के अनुसार, बालोद जिले के निपानी गांव के खेत में मवेशी चारा चरने के लिए गए हुए थे। खेत के पास लगे ट्रांसफार्मर का वायर टूट कर गिरा हुआ था। मवेशी इसकी चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना बिजली विभाग और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची टीम ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। 

सरगुजा में भी हुई थी मवेशियों की मौत 

वहीं पिछले दिनों सरगुजा के मैनपाट के ग्राम कुदारीडीह में देर रात आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 7 मवेशियों की मौत हुई थी। हादसे में मवेशियों का मालिक जगदीश यादव बाल-बाल बचा। घटना के बाद से परिवार दहशत में है।