हादसों का दौर जारी : कार चालक ने सड़क किनारे खड़ी महिला को मारी ठोकर, मौके पर हुई मौत

गौरव श्रीवास्तव-कांकेर। छत्तीसगढ़ में हादसों का दौर जारी है। मंत्रियों के साथ हुए हादसों के अलावा लगातार आम जनता भी हादसे का शिकार हो रही है। ताजा मामला कांकेर जिले का है। जहां पर सड़क किनारे खड़ी महिला को एक कार ने ठोकर मार दी। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी कार ड्राइवर को पकड़ लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, कांकेर जिले के अन्नपूर्णा पारा वार्ड में सोमवार दोपहर हादसा हुआ। कार चालक ने सड़क किनारे खड़ी महिला को ठोकर मार दी और मौके से फरार हो गया। इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
कांकेर। कार चालक ने सड़क किनारे खड़ी महिला को मारी ठोकर, मौके पर हुई मौत. @KankerDistrict #Chhattisgarh #Roadaccident pic.twitter.com/ID84Ntpo60
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) November 26, 2024
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी कार चालक
मामले की शिकायत के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। सीसीटीवी फूटेज के जरिए पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS