हादसों का दौर जारी : कार चालक ने सड़क किनारे खड़ी महिला को मारी ठोकर, मौके पर हुई मौत

Accident, Car driver, hit woman, died, Kanker, accused arrested
X
कार ने महिला को मारी ठोकर
छत्तीसगढ़ में हादसों का दौर जारी है। मंत्रियों के साथ हुए हादसों के अलावा लगातार आम जनता भी हादसे का शिकार हो रही है। कांकेर जिले में एक कार ने सड़क किनारे खड़ी महिला को ठोकर मार दी। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

गौरव श्रीवास्तव-कांकेर। छत्तीसगढ़ में हादसों का दौर जारी है। मंत्रियों के साथ हुए हादसों के अलावा लगातार आम जनता भी हादसे का शिकार हो रही है। ताजा मामला कांकेर जिले का है। जहां पर सड़क किनारे खड़ी महिला को एक कार ने ठोकर मार दी। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी कार ड्राइवर को पकड़ लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, कांकेर जिले के अन्नपूर्णा पारा वार्ड में सोमवार दोपहर हादसा हुआ। कार चालक ने सड़क किनारे खड़ी महिला को ठोकर मार दी और मौके से फरार हो गया। इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी कार चालक

मामले की शिकायत के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। सीसीटीवी फूटेज के जरिए पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story