Logo
News Hub
कोटा में बाइक सवारों के बीच जोरदार भिड़ंत हुई। हादसे में एक की मौत हो गई जबकि, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। 

प्रेम सोमवंशी- कोटा। छत्तीसगढ़ के कोटा में सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार गो मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में एक की मौत हो गई वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह घटना कोटा थाना क्षेत्र की है। 

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम नगचुई में पुट्टी का काम कर एक मोटरसाइकिल में चार युवक सवार होकर अपने गांव करही खुर्द आ रहे थे। यह लोग जब बीजा मोड़ के पास पहुंचे सामने से आ रही मोटरसाइकिल से इनकी भिड़ंत हो गई। 

घायल बिलासपुर रेफर 

हादसे में गौकरण साहू (30), पिता हतिराम साहू निवासी ग्राम करगी खुर्द की मौत हो गई। वहीं बलराम साहू (18), पिता सुखनंदन साहू, लक्ष्मी नारायण कुम्भकार (21), पिता भिसम देव कुम्भकार, शिवा भट्ट (16) पिता नंदू भट्ट, सहित मनोज कुमार (42), पिता कोमल दास ग्राम संडील बेलगहना गंभीर रूप से घायल हो गए। ये सभी ग्राम करगी खुर्द के रहने वाले थे।112 की टीम ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटा में भर्ती कराया। वहीं दो लोगों को बिलासपुर सिम्स रेफर किया गया है। 

5379487