हसदेव नदी में हादसा : किनारे से गुम हुए तीन दोस्त, बाहर मिले कपड़े-जूते

Korba News , Chhattisgarh news in hindi, Team divers, Darri police
X
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के दर्री थाना क्षेत्र से लापता हुए तीन युवकों की अब तक खोजबीन नहीं हो पाई है। 

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के दर्री थाना क्षेत्र से लापता हुए तीन युवकों की अब तक खोजबीन नहीं हो पाई है। मंगलवार को हसदेव नदी किनारे उनके कपड़े मिले थे। संभावना जताई जा रही है कि तीनों युवक नहाने के दौरान नदी में डूब गए होंगे।

जानकारी के अनुसार, सीएसईबी कॉलोनी निवासी आशुतोष सोनीकर 18 वर्ष पिता मुरलीधर सोनीकर, सागर चौधरी 28 वर्ष पिता महेंद्र चौधरी, अयोध्यापुरी निवासी बजरंग प्रसाद 19 वर्ष सोमवार घर से घूमने निकले थे और लापता हो गए।

इसे भी पढ़ें... थैले में मिली युवती की लाश के टुकड़े : नदी में मछली पकड़ रहे बच्चे देखकर रहे गए हैरान, पेंटी-टाप के साथ कलाई भी मिली

गोताखोरों की टीम बुलाई गई है, जो लापता युवकों को नदी के अन्य हिस्सों में तलाश करेगी। दर्री थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि तीनों युवकों के कपड़े सुरक्षित तौर पर हसदेव नदी के तट पर मिला है जिससे संभावना जताई जा रही है कि तीनों नहाने के दौरान कहीं डूब गए होंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story