HCL प्लांट में बड़ा हादसा : क्रेन टूटने से दो मजदूरों की मौत, देर रात रहवासियों ने मचाया हंगामा

X
रायपुर के औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा में बड़ा हादसा हो गया। HCL प्लांट में क्रेन टूटने से दो मजदूरों की मौत हो गई।
रायपुर। रायपुर के सिलतरा इंडस्ट्रियल एरिया में रात को हुए एक हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई। घटना में कुछ और लोगों को गंभीर चोट भी आई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव करने में जुट गई। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के रहवासी फैक्ट्री पहुंच गए और हंगामा मचाया। यह मामला धरसींवा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, सिलतरा इंडस्ट्रियल एरिया में शनिवार रात 11 बजे पट्टा टूटने से वहां काम कर रहे दो लोग चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृत कर्मचारियों से एक सोनू राय (30) बिहार का निवासी था, वहीं दूसरा मजदूर जितेंद्र श्रीवास बिलासपुर का रहने वाला था। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया है।
Next Story
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS