अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप : शादी से लौटने के दौरान हुआ हादसा, 17 घायल, 4 की हालत गंभीर 

photo of the incident site
X
घटनास्थल की तस्वीरें
बालोद जिले में सड़क हादसा हो गया। शादी से लौट रहे ग्रामीणों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 17 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें 4 लोगों की हालत नाजुक है।

घनश्याम सोनी-बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में सड़क हादसा हो गया। शादी से लौट रहे ग्रामीणों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 17 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें 4 लोगों की हालत नाजुक है। बताया जा रहा है कि, पिकअप में 30 से ज्यादा लोग सवार थे। यह घटना डौंडी थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के अनुसार, 30 लोग ग्राम मर्रामखेड़ा गाँव शादी में गए थे। वहां से लौटने के दौरान डौंडी थाना क्षेत्र के गंगोलीडीही गांव जाने के मार्ग में हादसे का शिकार हो गए। हादसे में 14 महिला, 2 पुरुष और 1 बच्चा सहित 17 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को डौंडी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां घायलों का इलाज जारी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story